Paris Olympics: भारत के इस खिलाड़ी ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जीता मेडल, पेरिस ओलंपिक के लिए कटाया टिकट

Asian Athletics Championship, Paris Olympics: भारतीय लंबी कूद खिलाड़ी ने शानदार छलांग लगाकर एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। इसी छलांग के साथ भारतीय एथलीट ने अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। यह उनको दूसरा मौका होगा। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी उतरे थे।

Murli Sreeshankar

मुरली श्रीशंकर। (फोटो- साई मीडिया के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Asian Athletics Championship, Paris Olympics: भारत के लंबी कूद के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने शनिवार को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने करियर के 8.37 मीटर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास से सिल्वर मेडल जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। 24 साल के श्रीशंकर ने अपने अंतिम राउंड की 8.37 मीटर की कूद से ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया। पेरिस ओलंपिक के लिए मानक 8.27 मीटर का है और क्वालीफिकेशन समय एक जुलाई से शुरु हुआ।

Asian Games के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम ने कसी कमर, इस टीम के खिलाफ उतरकर परखेगी तैयारी

चीनी ताइपे के यु टांग लिन ने चौथे राउंड में 8.40 मीटर की कूद से गोल्ड मेडल जीता जो इस सत्र में विश्व का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था। चार 20 किमी पैदल चाल के एथलीट आकाशदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट (पुरुष वर्ग) और प्रियंका गोस्वामी (महिला वर्ग) ने पहले ही पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

पेरिस ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय 10,000 मीटर, संयुक्त स्पर्धा (डेकाथलॉन और हेप्टाथलॉन), पैदल चाल और रिले 31 दिसंबर 2022 से 30 जून 2024 तक है जबकि मैराथन रेस के लिए यह समयसीमा एक नवंबर 2022 से 30 अप्रैल 2024 तक है। अन्य स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाइंग समय एक जुलाई 2023 से 30 जून 2024 तक है।

IND vs WI: भारत से खिलाफ मिली हार के बाद विंडीज कप्तान ने अपने बल्लेबाजों को लगाई लताड़, कह दी यह बड़ी बात

श्रीशंकर अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। वह टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफिकेशन राउंड में बाहर हो गये थे। राजेश रमेश, ऐश्वर्या मिश्रा, अमोज जैकब और सुभा वेंकटेशन की भारतीय मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले चौकड़ी ने तीन मिनट 14.70 सेकेंड के समय से स्वर्ण पदक जीता जबकि सर्वेश अनिल कुशारे और स्वप्ना बर्मन ने क्रमश: पुरुषों की ऊंची कूद और हेप्टाथलॉन में रजत पदक जीते।

कुशारे के लिए यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय पदक है। उनकी पिछली सफलताओं में 2019 दक्षिण एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक शामिल है।

भारत ने अभी तक 14 मेडल जीत लिए हैं जिसमें छह गोल्ड, चार सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। राष्टमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाले श्रीशंकर ने पिछले महीने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप के क्वालीफिकेशन दौर के दौरान 8.41 मीटर की कूद से अगस्त में होने वाली बुडापेस्ट विश्व चैम्पियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ कूद भी रही।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited