India vs Japan Asian Champions Trophy: जापान को रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत, मलेशिया से होगी खिताबी भिड़ंत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चेन्नई में जापान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में 5-0 से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसकी भिड़ंत मलेशिया के साथ होगी।

भारत बनाम जापान

चेन्नई: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जापान को 5-0 के अंतर से रौंदकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम पूरी तरह सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के खिलाफ हावी रही। भारत की फाइनल में मलेशिया के साथ भिड़ंत होगी। जो दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 6-2 के अंतर से पटखनी देकर पहुंचा है। भारत के लिए आकाशदीप सिंह(18'), हरमनप्रीत सिंह(23'), मनदीप सिंह(30'), सुमित(39), शमशेर सिंह (51') ने गोल किेए। जापान की टीम एक बार भी गोल पोस्ट को नहीं भेद सकी।

संबंधित खबरें

पहले क्वार्टर में भारत ने हासिल कर ली थी 3-0 की बढ़त

संबंधित खबरें

पहले क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में आकाशदीप ने पहला गोल किया और टीम का खाता खोला। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करके भारत क बढ़त को दोगुना कर दिया। भारत के लिए तीसरा गोल फील्ड गोल के रूप में मनदीप सिंह ने किया। मनदीप ने कप्तान हरमनप्रीत के शॉट को शानदार तरीके से गोल में तब्दील करके भारत के हाफ टाइम तक 3-0 की बढ़त दिला दी थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed