होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Asian Champions Trophy 2023: भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर किया सेमीफाइनल से बाहर

भारत ने पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में 4-0 के अंतर से पटखनी देकर उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया। सेमीफाइनल में भारत की जापान से 11 अगस्त को भिड़ंत होगी।

Indian Mens Hockey TeamIndian Mens Hockey TeamIndian Mens Hockey Team

भारकीय पुरुष हॉरी टीम(साभार Hockey India)

चेन्नई: कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश करते हुए बुधवार को यहां एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग के आखिरी मैच में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देकर फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया और अपने इस चिर प्रतिद्वंदी को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया।

चारों क्वार्टर में भारत ने किया एक-एक गोल

भारत ने प्रत्येक क्वार्टर में एक-एक गोल किया। उसकी तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो गोल किए। जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा। भारत इस तरह से पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रॉ से 13 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। वह शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में चौथे नंबर पर रहने वाले जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा।

End Of Feed