Asian Champions Trophy 2023: बराबरी पर खत्म हुआ भारत-जापान के बीच मुकाबला

भारत और जापान के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का शुक्रवार को खेला गया मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम के लिए पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील नहीं कर पाना एक बार फिर से परेशानी का सबब साबित हुआ।

भारतीय हॉकी टीम( साभार Hockey India)

चेन्नई: तीन बार की चैम्पियन और खिताब की प्रबल दावेदार भारत को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में जापान ने शुक्रवार को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। भारत ने पहले मैच में चीन को 7-1 से हराया था। दूसरे मैच में हालांकि भारतीय टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी। जापान के लिये केन नागायोशी ने 28वें मिनट में गोल किया जबकि भारत के लिये बराबरी का गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 43वें मिनट में दागा। भारतीय टीम मैच में 0-1 से पिछड़ रही थी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके लाज बचाई।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम को मैच में 15 पेनल्टीकॉर्नर मिले लेकिन उसका फायदा वो नहीं उठा सकी। एक पेनल्टी कॉर्नर को टीम इंडिया गोल में तब्दील कर सकी। वहीं जापान की टीम ने 2 में से एक पेनल्टीकॉर्नर को गोल में बदला और नतीजतन मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम दो मैच के बाद अंक तालिका में मलेशिया के बाद दूसरे पायदान पर है। भारतीय टीम के खाते में 4 अंक है। दो मैच में भारतीय टीम को एक में जीत मिली है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ समाप्त हुआ। भारतीय टीम अब अपने तीसरे मुकाबले में पहले नंबर पर चल रही मलेशिया से रविवार 6 अगस्त को भिड़ेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed