Asian Champions Trophy 2023 FINAL: रोमांचक मुकाबले में मलेशिया को मात देकर भारत ने चौथी बार जीता खिताब

Asian Champions Trophy 2023 भारत ने मलेशिया को रोमांचक फाइनल में 4-3 के अंतर से मात देकर चौथी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा कर लिया है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम(साभार Hockey India)

चेन्नई: हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चेन्नई में खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4-3 के अंतर से मात देकर चौथी बार खिताब पर कब्जा कर लिया। भारत ने 1-3 के अंतर से पिछड़ने के बाद शानदार अदाज में वापसी करते हुए खिताब अपने नाम किया। फर्स्ट हाफ के बाद मलेशिया की टीम 1-3 से आगे चल रही थी। इसके बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे क्वार्टर में 3-3 की बराबरी की और अंत में निर्णायक गोल करके खिताब अपने नाम कर लिया। भारत के लिए जुगराज, आकाशदीप, हरमनप्रीत और गुरजंत सिंह ने किए। कप्तान हरमनप्रीत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे।

जुगराज ने खोला टीम इंडिया का खाता

मैच के नौवें मिनट में जुगराज सिंह ने भारतीय टीम का खाता खोला। जुगराज ने भारतीय टीम के हाथ आए पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में कोई चूक नहीं की और पहले क्वार्टर में ही टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन 5 मिनट बाद ही मलेशिया ने जवाबी हमला किया और अरजई अबु कमाल ने फील्ड गोल करके मलेशिया को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। फाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर का अंत 1-1 की बराबरी के साथ हुआ।

End Of Feed