India vs Japan Hockey Head to Head: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में आज भारत का सामना जापान से, जानिए किसका पलड़ा है भारी

India vs Japan Hockey Head to Head: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना जापान की टीम से होगा। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले से पहले किस टीम का पलड़ा भारी है।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- sreejesh Twitter)

India vs Japan Hockey Head to Head: एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में मेजबान भारतीय पुरुष टीम विजयी रथ पर सवार है। एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत का सामना जापान से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के चौथे ट्रॉफी के करीब पहुंच गई, जबकि जापान की टीम दो बार फाइनल में पहुंच कर टाइटल से दूर रहना पड़ेगा। अपने पुराने प्रदर्शन का ध्यान रखते हुए दोनों टीमें नई रणनीति के साथ खेलने उतरेंगी। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालते हैं आसैर जानने की कोशिश करते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी है।

हेड टू हेड में भारत का पलड़ा काफी मजबूत

End Of Feed