Asian Champions Trophy: विजय रथ पर सवार भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, ग्रुप दौर में रही अजेय

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में 2-1 के अंतर से मात दी। भारतीय टीम ग्रुप दौर में अजेय रही और पांच में से पांच मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंची है।

भारतीय हॉकी टीम बनाम पाकिस्तान हॉकी टीम (साभार Asian Hockey Federation)

India vs Pakistan Hockey Match: पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपना विजय अभियान चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी जारी रखा। पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 2-1 के अंतर से मात देकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका में टॉप पर रहते हुए ग्रुप दौर का अंत किया। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी तीसरी जीत के साथ ही प्रवेश कर लिया था। इसके बाद भी हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए दो गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने (13', 19') मिनट मे किए। वहीं पाकिस्तान के लिए एकलौता गोल नदीम अहमद (8') में किया।

1-1 से बराबर रहा मैच का पहला क्वार्टर

भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की और मैच के 8वें मिनट में फील्ड गोल करके 0-1 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान के लिए गोल 8वें मिनट में नदीम अहमद ने किया। 0-1 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम को 5 मिनट बाद बराबरी पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहुंचा दिया। पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में हाथ आए पेनल्टीकॉर्नर को हरमनप्रीत ने गोल में तब्दील कर दिया और इसके बाद पहले क्वार्टर का अंत 1-1 की बराबरी के साथ हुआ।

दूसरे क्वार्टर में भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त

भारत पाकिस्तान के बीच 1-1 की बराबरी के साथ दूसरे क्वार्टर की शुरुआत हुई। ऐसे में भारतीय टीम को मैच के 19वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीच सिंह ने एक और पेनल्टीकॉर्नर को गोल में तब्दील करके 2-1 की बढ़त दिला दी। सेकेंड क्वार्टर का अंत भारतीय टीम की 2-1 से बढ़त के साथ हुआ।
End Of Feed