Asian Games 2023: एशियन गेम्स में इन खिलाड़ियों ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल, शूटिंग का यह पांचवां मेडल

Asian Games 2023, India 10 meter air rifle team: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा जारी है। टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम गोल्ड सहित तीन मेडल जीते, जिससे निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत दो दिन में पांच मेडल जीत चुका है।

भारतीय 10 मीटर एयर राइफल टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Amit Shah Twiter)

Asian Games 2023, India 10 meter air rifle team: भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते, जिससे निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत दो दिन में पांच पदक जीत चुका है। विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुआई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा एशियाई खेलों में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।

संबंधित खबरें

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कांस्य पदक के मुकाबले में रुद्रांक्ष को पछाड़ा जो चौथे स्थान पर रहे। आदर्श सिंह, अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू की भारतीय तिकड़ी ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल की टीम स्पर्धा में 1718 अंक से इंडोनेशिया के साथ टाई रहने के बाद कांस्य पदक जीता। चीन ने 1765 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया ने 1734 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया।

संबंधित खबरें

विजयवीर ने क्वालीफिकेशन में 582 अंक के साथ छठे स्थान पर रहते हुए छह निशानेबाजों के फाइनल में जगह बनाई। आदर्श (576) 14वें जबकि अनीष (560) 22वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। ऐश्वर्य ने तीसरे स्थान के शूट ऑफ में रुद्रांक्ष को पछाड़कर 228.8 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। ऐश्वर्या पार्क हाजुन को पछाड़कर रजत पदक जीतने की दौड़ में शामिल थे लेकिन अंतिम शॉट पर 9.8 अंक के साथ बाहर हो गए। दक्षिण कोरिया के इस निशानेबाज को अंतत: रजत पदक जीता जबकि चीन के शेंग लिहाओ ने 253.3 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

संबंधित खबरें
End Of Feed