Asian Games 2023: भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता Squash में गोल्ड मेडल

IND vs PAK Asian Games 2023, Squash: भारत और पाकिस्तान में सिर्फ क्रिकेट और हॉकी ही नहीं बल्कि इन दिनों तमाम खेलों में भिड़ंत हो रही है। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में पाकिस्तानी टीम को शिकस्त देकर गोल्ड मेडल जीतने में सफलता हासिल की है।

Asian Games 2023, India beat Pakistan in mens squash team event

भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने जीता स्वर्ण पदक (SAI Media)

तस्वीर साभार : भाषा

शीर्ष वरीय भारत ने शनिवार को यहां एशियाई खेलों की पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। दिन के नायक चेन्नई के अभय सिंह रहे जिन्होंने उतार चढ़ाव भरे निर्णायक मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को 3-2 से पराजित किया।

इस मैच में 25 वर्षीय भारतीय ने दो स्वर्ण पदक अंक बचाये और विजेता रहे। इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया। इससे पहले अनुभवी सौरव घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर से हार गये थे।

भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया। भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश स्वर्ण पदक जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला स्वर्ण पदक ग्वांग्झू 2010 में जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited