Asian Games 2023: फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम,महिला टीम ने जीता कांस्य
एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष टीम ने स्कवैश की टीम स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है वहीं महिला टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा है।
कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला स्क्वाश टीम
हांगझोउ: अनुभवी सौरव घोषाल और अभय सिंह के शानदार खेल के दम पर भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों में शुक्रवार को मलेशिया पर जीत से फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम को पूल चरण में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और अब फाइनल मुकाबले में उसके पास बदला चुकता करने का मौका होगा।
सौरव और अभय ने दी अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात
सौरव और अभय ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एक समान 3-1 की जीत दर्ज की। अभय ने 57 मिनट तक चले शुरुआती मुकाबले में मुहम्मद अदीन इद्रकी बिन बख्तियार को 11-3, 12-10, 9-11, 11-6 से हराया जबकि सौरव ने इयान यो एनजी पर 69 मिनट में 11-8, 11-6, 12-10, 11-3 की जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया। शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीतने के बाद महेश मनगांवकर को खेलने की जरूरत नहीं पड़ी। भारतीय टीम ने इन खेलों के पिछले आयोजन में कांस्य पदक जीता था।
भारतीय महिला टीम ने जीता कांस्य, पिछली बार हासिल किया था रजत
इससे पहले भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया। जोशना चिनप्पा, अनहत सिंह और तन्वी खन्ना की तिकड़ी को हांगकांग ने 1-2 से हराया। भारतीय महिला टीम ने 2018 में रजत पदक जीता था। जोशना अकेली भारतीय थी जिसने जीत दर्ज की। उसने दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी जे लोक हो को 7-11, 117, 9-11, 11-6, 11- 8 से हराया। तन्वी को पहले मैच में सिन युक चान ने 3-0 से मात दी। वहीं अनहम को ली का यि ने 11-8, 11-7, 12-10 से हराया।
हम आए थे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने
जोशना ने कहा, 'मैने रणनीति या योजना के बारे में नहीं सोचा। बस वहां डटी रही। मैं जानती थी कि नतीजा कुछ भी हो, मुझे जुझारूपन नहीं छोड़ना है।' अनहत ने कहा,'मेरा मैच बहुत अहम था और हम जीत जाते तो फाइनल में पहुंच जाते। मैं बेहतर खेल सकती थी। सभी ने मेरी हौसलाअफजाई की ताकि मैं जीत सकूं।' जोशना ने कहा,'हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने आये थे। मुझे इतने बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने की खुशी है। भारत के लिये खेलना हमेशा खास होता है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs ZIM 2nd ODI: सईम अयूब के तूफानी पारी की बदौलत पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे से हिसाब किया चुकता
Champions Trophy 2025: चैंपियन्स ट्रॉफी कार्यक्रम को लेकर इस तारीख को होने वाली है महत्वपूर्ण बैठक, लिया जाएगा बड़ा फैसला
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में रोहित की होगी एंट्री, क्या राहुल के पोजिशन में होगा बदलाव?
IPL 2025: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने KKR के इस खिलाड़ी को लेकर कह दी यह बात
'अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है..' दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद इमोशनल हुए ऋषभ पंत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited