Asian Games: ओलंपिक टिकट को लक्ष्य बनाकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम
Asian Games 2023, Indian Men Hockey Team: एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को अपना आगाज करने उतरेगी। टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा। टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर उतरेगी।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Gurjant Singh Twitter)
Asian Games 2023, Indian Men Hockey Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ एशियाई खेलों के पूल ए में रविवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और एशियाई खेलों में वह सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम है। ऐसी स्थिति में हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम के लिए स्वर्ण पदक से कम का परिणाम निराशाजनक होगा।
भारतीय टीम पिछले एशियाई खेलों में कांस्य पदक ही जीत पाई थी और उसकी भरपाई वह यहां करना चाहेगी। उसकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उसे स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
नए मुख्य कोच क्रेग फुल्टन के पद संभालने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने पिछले महीने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता जो एशियाई खेलों के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह था। इस प्रतियोगिता में एशिया की चोटी की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसलिए भारतीय टीम से काफी उम्मीद की जा रही है और नए मुख्य कोच फुल्टन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।
फुल्टन ने पीटीआई से कहा,‘मैं भारत को एशिया की नंबर एक टीम बनाना चाहता हूं। हमें यह समझना होगा कि अभी हम किस स्थिति में हैं और हमें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। निश्चित तौर पर हम एशियाई खेलों के जरिए पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना चाहेंगे और यही हमारा मुख्य लक्ष्य भी है।’ भारत के पास हरमनप्रीत के अलावा संजय, वरुण कुमार और अमित रोहिदास के रूप में अच्छे ड्रैग फ्लिकर हैं और टीम एशियाई खेलों में पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पूर्व कप्तान मनप्रीत सिंह, वर्तमान उप कप्तान हार्दिक सिंह और युवा विवेक सागर प्रसाद मध्य पंक्ति का जिम्मा संभालेंगे जबकि अग्रिम पंक्ति में भारत के पास शमशेर सिंह, मंदीप सिंह, गुरजंत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह जैसे मंझे खिलाड़ी हैं। भारत के पास पीआर श्रीजेश और कृष्ण बहादुर पाठक के रूप में दो अनुभवी गोलकीपर हैं।
भारत और उज्बेकिस्तान के अलावा पूल ए में पाकिस्तान, सिंगापुर, जापान और बांग्लादेश जबकि पूल बी में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया हैं। उज्बेकिस्तान के बाद भारतीय टीम 26 सितंबर को सिंगापुर, 28 सितंबर को जापान, 30 सितंबर को पाकिस्तान और दो अक्टूबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Who Won Yesterday Cricket Match (22 January, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
स्पोर्ट्स हब से पिकलबॉल पावरहाउस तक: 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए मिसाल बनी बेनेट यूनिवर्सिटी
IND vs ENG: तूफानी पारी खेलने के बाद अभिषेक ने शेयर किया सफल पारी का सीक्रेट
Ind Vs Eng Highlights: अभिषेक और संजू ने निकाली 'बैजबॉल' की हवा, 7 विकेट से रौंद कर सीरीज में दिलाई 1-0 की बढ़त
Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने जड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक, खत्म हुई बल्ले की खामोशी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited