Asian Games: ओलंपिक टिकट को लक्ष्य बनाकर अपने अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

Asian Games 2023, Indian Men Hockey Team: एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को अपना आगाज करने उतरेगी। टूर्नामेंट में भारतीय हॉकी टीम का पहला मुकाबला उज्बेकिस्तान से होगा। टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर उतरेगी।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Gurjant Singh Twitter)

Asian Games 2023, Indian Men Hockey Team: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लक्ष्य के साथ एशियाई खेलों के पूल ए में रविवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करके अपने अभियान की शानदार शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है और एशियाई खेलों में वह सबसे अधिक रैंकिंग वाली टीम है। ऐसी स्थिति में हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम के लिए स्वर्ण पदक से कम का परिणाम निराशाजनक होगा।

भारतीय टीम पिछले एशियाई खेलों में कांस्य पदक ही जीत पाई थी और उसकी भरपाई वह यहां करना चाहेगी। उसकी वर्तमान फॉर्म को देखते हुए उसे स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

नए मुख्य कोच क्रेग फुल्टन के पद संभालने के बाद भारतीय टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने पिछले महीने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता जो एशियाई खेलों के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह था। इस प्रतियोगिता में एशिया की चोटी की टीमों ने हिस्सा लिया था। इसलिए भारतीय टीम से काफी उम्मीद की जा रही है और नए मुख्य कोच फुल्टन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।

End Of Feed