Asian Games 2023: भारतीय पुरुष टीम ने बैडमिंटन टीम स्पर्धा में जीता सिल्वर, हाथ से फिसला गोल्ड

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के हाथों से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक आते-आते फिसल गया और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम पहली बार पुरुषों की बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल हुई है।

Indian Male Badminton Team

हांगझाउ खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम

तस्वीर साभार : भाषा

हांगझोउ: चोटिल एच एस प्रणय की कमी भारत को खली और शुरूआती दो मैच जीतने के बाद चीन के हाथों फाइनल 2-3 से हारने के कारण उसे एशियाई खेलों में पुरुष टीम चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय कमर की चोट के कारण नहीं खेल सके। लक्ष्य सेन ने पहला एकल और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मैच जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दारोमदार किदाम्बी श्रीकांत पर था जिन्होंने दक्षिण कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उम्दा प्रदर्शन किया था। इस बार वह उस लय को कायम नहीं रख सके और हार गए। चीन ने बाकी दोनों मैच जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा।

भारतीय टीम ने हासिल कर ली थी 2-0 की शुरुआती बढ़त

सेन ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाफ शि युकी के खिलाफ पहला मैच 22-20, 14-21, 21-18 से जीता। इसके बाद दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विक और चिराग ने दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी लियांग वेइ केंग और वांग चांग को 21-15,21-18 से हराया। श्रीकांत को ऑल इंग्लैंड चैम्पियन लि शिफेंग ने 24-22, 21-9 से हराया।

चीन ने पिछड़ने के बाद की धमाकेदार वापसी

दूसरे युगल मुकाबले में ध्रुव कपिला और साइ प्रतीक कृष्णा प्रसाद को दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी लियू यू चेन और यू शुआन यि ने 21-6, 21-15 से मात दी। वहीं प्रणय की जगह खेल रहे मिथुन मंजूनाथ को वेंग होंग यांग ने 21-12, 21-4 से हराया। इस हार के बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा जिसने बैडमिंटन में दूसरा रजत पदक दिलाया। इससे पहले 2018 में पी वी सिंधू ने महिला एकल में रजत पदक जीता था।

एशियाई खेलों में बैडमिंटन में जीता 11वां पदक

भारतीय बैडमिंटन पुरुष टीम ने इससे पहले 1986 में सियोल में पदक जीता था जब प्रकाश पादुकोण और विमल कुमार टीम का हिस्सा थे। भारत के पास अब एशियाई खेलों में बैडमिंटन के 11 पदक हैं जिनमें तीन एकल वर्ग में, एक रजत और तीन कांस्य पुरुष टीम के, दो कांस्य महिला टीम के और एक-एक पदक पुरुष युगल और मिश्रित युगल में हैं ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited