Asian Games 2023: भारतीय पुरुष टीम ने बैडमिंटन टीम स्पर्धा में जीता सिल्वर, हाथ से फिसला गोल्ड

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम के हाथों से एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक आते-आते फिसल गया और उसे सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम पहली बार पुरुषों की बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल हुई है।

हांगझाउ खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम

हांगझोउ: चोटिल एच एस प्रणय की कमी भारत को खली और शुरूआती दो मैच जीतने के बाद चीन के हाथों फाइनल 2-3 से हारने के कारण उसे एशियाई खेलों में पुरुष टीम चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय कमर की चोट के कारण नहीं खेल सके। लक्ष्य सेन ने पहला एकल और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने युगल मैच जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दारोमदार किदाम्बी श्रीकांत पर था जिन्होंने दक्षिण कोरिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उम्दा प्रदर्शन किया था। इस बार वह उस लय को कायम नहीं रख सके और हार गए। चीन ने बाकी दोनों मैच जीतकर अपना दबदबा बरकरार रखा।

सेन ने दुनिया के छठे नंबर के खिलाफ शि युकी के खिलाफ पहला मैच 22-20, 14-21, 21-18 से जीता। इसके बाद दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी सात्विक और चिराग ने दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी लियांग वेइ केंग और वांग चांग को 21-15,21-18 से हराया। श्रीकांत को ऑल इंग्लैंड चैम्पियन लि शिफेंग ने 24-22, 21-9 से हराया।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed