Asian Games Boxing: भारत के इस बॉक्सर ने एशियन गेम्स में पक्का किया मेडल, ओलंपिक का भी कटाया टिकट
Asian Games 2023 Boxing: भारतीय मुक्केबाजी खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में रविवार को मेडल की उम्मीद को बरकरार रखा। विश्व चैम्पियनशिप में 63 किग्रा में मेडल जीतने वाली महिला बॉक्सर ने एशियन गेम्स में भी मेडल पक्का किया। इसके साथ ही अगले साल पेरिस ओलंपिक का टिकट भी कटाया। ये पेरिस ओलंपिक में कोटा हासिल करने वाली पांचवीं मुक्केबाज हैं।
परवीन हुड्डा। (फोटो- BFI Media)
Asian Games 2023 Boxing: विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज परवीन हुड्डा ने महिलाओं की 57 किग्रा स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाकर एशियाई खेलों में पदक सुनिश्चित करने के साथ पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया। विश्व चैम्पियनशिप में 63 किग्रा में पदक जीतने वाली परवीन ने रविवार को यहां क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सितोरा तर्डिबेकोवा को सर्वसम्मत फैसले से हराया। कॉमलवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर कोरिया की मुक्केबाज वोन उन्गयोंग से दूसरे दौर में आरएससी (रेफरी द्वारा मैच रोकने) से हारने के बाद बाहर हो गईं।
मौजूदा एशियाई चैंपियन परवीन अपने मुकाबले में शुरू से ही लय में दिखी। उन्होंने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए 21 साल की प्रतिद्वंद्वी को बाएं और दाएं दोनों ओर से मुक्के जड़े। परवीन ने शुरुआती दौर में आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन इसके बाद तर्डिबेकोवा को अपने करीब आने का मौका दिया और फिर सटीक पंच जड़े। तर्डिबेकोवा ने भी इस दौरान कुछ अच्छे मूव बनाकर परवीन को पंच जड़े लेकिन यह काफी नहीं था। जैस्मीन ने पहला दौर 5-0 से अपने नाम किया। उन्होंने इसके बाद अपने ‘हेड गियर’ को सही तरीके से लगाने की मांग की। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद एकाग्रता गंवा दी और वोन ने उन्हें करारे हुक्स तथा जैब्स जड़ दिये।
जैस्मीन इसके बाद बचाव की मुद्रा में आ गयी और इसका फायदा उठाते हुए वोन ने उन्हें और पंच लगाये जिससे वह एक-एक कर तीन बार कोर्ट में गिर गयी। तीसरी बार कोर्ट में गिरने के बाद वोन को विजेता घोषित कर दिया गया। दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन (50 किग्रा), प्रीति पवार (54 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (92 किग्रा से अधिक) पहले ही अपने-अपने वर्ग में ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।
महिला वर्ग में 50 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा और 60 किग्रा में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले और 66 किग्रा तथा 75 किग्रा में फाइनल में पहुंचने वाले मुक्केबाजों को पेरिस ओलंपिक का कोटा मिलेगा। पुरुष वर्ग में सात वजन वर्गों से गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल विजेताओं को ओलंपिक कोटा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। स्पोर्ट्स (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के नाम दर्ज हुआ अनोखा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने श्रीलंका को दी पटखनी, सुपर सिक्स राउंड में जगह हुई पक्की
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का गेम चेंजर, हर मैच में कर रहा चमत्कार
4th IPA Nationals: बेनेट यूनिवर्सिटी में चौथे आईपीए नेशनल पिकलबॉल टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन दिखा शानदार आयोजन
Ranji Trophy 2025: कौन हैं जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के गेंदबाज उमर मीर, जिसने रोहित-रहाणे और शिवम दुबे के उड़ाए होश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited