Asian Games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम को मिली सऊदी अरब के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में हार, खत्म हुआ सफर

सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय फुटबॉल टीम का सफर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में सऊदी अरब के खिलाफ मुकाबले में थम गया।

भारतीय फुटबॉल टीम(Indian Football Team)

हांगझोउ: करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम पुरुष फुटबॉल स्पर्धा के प्री-क्वार्टरफाइनल में गुरुवार को मजबूत सऊदी अरब टीम के खिलाफ पहले हाफ में शानदार डिफेंस के बावजूद 0-2 से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गयी। सऊदी अरब की मजबूत टीम हालांकि अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा सकी लेकिन वह भारतीय टीम की चुनौती खत्म करके अगले दौर में जगह बनाने में सफल रही।

संबंधित खबरें

सऊदी अरब के डिफेंस को नहीं भेद पाई टीम इंडिया

संबंधित खबरें

सऊदी अरब के खिलाड़ियों की ताकत को लेकर कोई शक नहीं था और उसके फॉरवर्ड मोहम्मद खलील मारान ने 51वें और 57वें मिनट में दो गोल कर सुनील छेत्री की अगुआई वाली भारतीय टीम का अभियान खत्म कर दिया। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) आयोजकों के हठी रवैये की वजह से अनिश्चितता भरे माहौल में दोयम दर्जे की टीम भेजी लेकिन इगोर स्टिमक के खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसे अच्छा ही कहा जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed