Asian Games 2023, Shooting: भारतीय निशानेबाजों का धमाल जारी, सिफ्ट कौर सामरा ने जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023, Shooting: भारतीय निशानेबाजों का एशियन गेम्स 2023 में धमाल लगातार जारी है। अब भारत की युवा निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

सिफ्ट कौर सामरा (AP)

युवा निशानेबाज सिफ्ट कौर सामरा (Sift Kaur Samra) ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता जबकि भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों में दबदबा बनाते हुए सात पदक अपने नाम किए। सिफ्ट की ही स्पर्धा में आशी चौकसी ने 451.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता। आशी एक समय रजत पदक की दौड़ में शामिल थी। ईशा सिंह ने महिला 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 34 अंक के साथ रजत पदक जीता।

ईशा ने रजत पदक के दौरान अपनी सीनियर साथी मनु भाकर को भी पछाड़ा जो क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बाद पांचवें स्थान पर रहीं। सिफ्ट ने 469.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। वह राइफल थ्री पोजीशन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी बनीं। इससे पहले भाकर, ईशा और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।

निशानेबाजी के दिन के अंतिम फाइनल में अनंत जीत सिंह नरुका ने पुरुष स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने इससे पहले अंगद वीर सिंह बाजवा और गुरजोत खांगुरा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक भी जीता। नरुका, बाजवा और खांगुरा की तिकड़ी ने टीम स्पर्धा में 355 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। मेजबान चीन ने स्वर्ण पदक जबकि कतर ने रजत पदक जीता।

End Of Feed