Asian Games 2023: स्वप्ना मेडल की दौड़ से बाहर, इस खिलाड़ी ने पुरुष 200 मीटर के सेमीफाइनल में बनाई जगह

Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों के लिए एशियन गेम्स में रविवार का दिन अच्छा नहीं रहा। डिफेंडिंग चैंपियन भारत की हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बरमन चोटों से जूझने के मेडल की रेस से बाहर हो गईं। वहीं, अमलान बोरगोहेन पुरुष 200 मीटर के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

अमलान बोरगोहेन। (फोटो- Odisha Sports Twitter)

Asian Games 2023: डिफेंडिंग चैंपियन भारत की हेप्टाथलन खिलाड़ी स्वप्ना बरमन चोटों से जूझने के कारण रविवार को भाला फेंक स्पर्धा के बाद एशियाई खेलों की हेप्टाथलन स्पर्धा से पदक की दौड़ से लगभग बाहर हो गईं। भाला फेंक में 52.55 मीटर का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली स्वप्ना दो दिवसीय कड़ी प्रतियोगिता की इस स्पर्धा में 45.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास ही कर सकीं। सात स्पर्धाओं की इस प्रतियोगिता में अब सिर्फ एक स्पर्धा बची है। स्वप्ना ने 2018 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय हेप्टाथलन खिलाड़ी बनने के दौरान जो दो स्पर्धाएं जीती थी उनमें भाला फेंक भी शामिल था।

कुल मिलाकर स्वप्ना 4840 अंक के साथ चौथे स्थान पर चल रही हैं। वह अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी चीन की जिंगयी ल्यु से 11 अंक पीछे है। सात स्पर्धा की इस प्रतियोगिता में अब सिर्फ 800 मीटर दौड़ बची है। स्पर्धा में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय नंदिनी अगासरा भाला फेंक में 39.88 मीटर के प्रयास के बाद पांचवें स्थान पर चल रही हैं। इससे पहले स्वप्ना ने लंबी कूद में 5.71 मीटर जबकि नंदिनी ने 5.94 मीटर का प्रयास किया।

रीढ़ की हड्डी की चोट से जूझने के बाद स्वप्ना पिछले साल संन्यास पर विचार कर रहीं थी लेकिन उन्होंने हांगझोउ में अपने खिताब की रक्षा करने और अंतिम बार एशियाई खेलों में उतरने का फैसला किया। स्वप्ना ने इस साल अंतर राज्यीय प्रतियोगिता जीती और एशियाई खेलों से पहले रजत पदक भी हासिल किया। ट्रेनिंग जारी करने के लिए उन्होंने सर्जरी नहीं कराने का फैसला किया।

End Of Feed