Asian Games 2023 में इंडिया का जलवा! हांगकांग को 13-0 से रौंद सेमीफाइनल में हुई एंट्री, वंदना-दीप और दीपिका की हैट्रिक

Asian Games 2023: वैसे, भारत पूल ए में चार मैचों में 10 अंक लेकर शीर्ष पर है। दक्षिण कोरिया के सात अंक हैं, लेकिन उसका एक मैच बाकी है। भारत का गोल औसत दक्षिण कोरिया से काफी बेहतर है। आखिरी पूल मैच में कोरिया का सामना मलेशिया से होगा। पूल से दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Asian Games 2023: अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया, उप-कप्तान दीप ग्रेस इक्का और दीपिका की हैट्रिक से भारत ने आखिरी पूल मैच में हांगकांग को 13-0 से हराकर एशियाई खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वंदना (दूसरा, 16वां और 48वां मिनट) ने फील्ड गोल किए, जबकि दीप ग्रेस (11वां, 34वां और 42वां मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किए। संगीता कुमारी (27वां और 55वां मिनट), मोनिका (सातवां) और नवनीत कौर (58वां) ने भी मुकाबले में गोल दागे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भारतीय टीम ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना लिया था। पहले दो क्वार्टर में छह और दूसरे में सात गोल हुए। दूसरे ही मिनट में नवनीत के पास पर वंदना ने गोल दागा। भारत को इसके बाद लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। दीपिका के जवाबी हमले पर भारत ने दूसरा गोल दागा।

संबंधित खबरें
End Of Feed