Asian Games Tennis: एशियाड टेनिस में बड़ा उलटफेर, बोपन्ना-भांबरी की शीर्ष वरीय जोड़ी पहला मैच हारकर बाहर

Asian Games 2023 Tennis: भारत को जहां सोमवार को एशियन गेम्स में निशानेबाजी और क्रिकेट में स्वर्णिम सफलताओं जैसी खुशखबरी मिली, वहीं एक झटका भी लगा। ये झटका टेनिस में लगा जहां शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की भारतीय जोड़ी पहला ही मैच हारकर एशियन गेम्स से बाहर हो गई।

युकी भांबरी (Instagram)

एक बड़े उलटफेर में स्वर्ण पदक के दावेदार शीर्ष वरीयता प्राप्त रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी सोमवार को टेनिस पुरूष युगल में निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गए। भांबरी खेल के आखिरी हिस्से में लय हासिल करने के लिये जूझते नजर आये । उजबेकिस्तान के सर्जेइ फोमिन और खुमोयुन सुल्तानोव ने यह मुकाबला 2-6, 6-3, 10-6 से जीता।

संबंधित खबरें

यह हार भारतीय जोड़ी को बहुत खलेगी क्योंकि बोपन्ना युगल में शीर्ष दस खिलाड़ियों में है और भांबरी भी शीर्ष सौ में हैं जबकि उजबेक टीम शीर्ष 300 में भी नहीं है। दूसरे सेट में 3-4 स्कोर पर भांबरी ने डबलफाल्ट किया जिससे एक ब्रेक प्वाइंट गंवा दिया । बैकहैंड पर उनके कमजोर शॉट से उजबेक टीम ने बढ़त बना ली। सुपर टाइब्रेकर में उजबेक टीम ने 3-0 की बढ़त बना ली और जल्दी ही इसे 5-1 कर लिया । बोपन्ना की सर्विस पर शानदार सर्विस रिटर्न के दम पर यह बढत 6-1 की हो गई । फोमिन ने बैकहैंड पर विनर लगाकर चार मैच प्वाइंट बनाये । भारतीय जोड़ी ने पहला मैच प्वाइंट बचा लिया लेकिन सुल्तानोव ने विनर लगाकर मुकाबला जीता।

संबंधित खबरें

भारतीय कोच जीशान अली ने कहा कि बोपन्ना को मैच में भांबरी से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। उन्होंने कहा ,‘‘ इस स्तर पर ऐसे मैच में इतनी गलतियां नहीं कर सकते । आपको मौकों को भुनाना आना चाहिये । रोहन ने अच्छा खेला लेकिन उसे अपने साथी से सहयोग नहीं मिला जो इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा था ।’’

संबंधित खबरें
End Of Feed