Asian Kabaddi Championship: ईरान को पटखनी देकर आठवीं बार चैंपियन बना भारत, बचाया खिताब

भारत ने ईरान को फाइनल मुकाबले में पटखनी देकर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब आठवीं बार अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पूरे मैच में अपनी पकड़ बनाए रखी।

Indian Kabaddi team

एशियाई चैंपियन भारतीय कबड्डी टीम( साभार Pro Kabaddi)

तस्वीर साभार : भाषा

बुसान (कोरिया): भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने शुक्रवार को यहां रोमांचक फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा। यह महाद्वीपीय चैंपियनशिप में भारत का आठवां खिताब था। ईरान ने मैच में आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों उन्हें दबदबा बनाने का मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान पवन सहरावत ने ईरान को ऑल आउट कर टीम को 10-4 कर बढ़त दिला दी।

हॉफ टाइम में भारत ने हासिल कर ली थी 12 अंक की बढ़त

भारत ने दबाव बनाये रखा और मध्यांतर से पहले ईरान को दूसरी बार ऑल आउट कर 23-11 की बढ़त बना ली। ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा चियानेह ने अपनी टीम को वापसी कराने की कोशिश की लेकिन टीम एक और बार ऑल-आउट से 14-33 से पिछड़ गयी। भारत ने इसके बाद अपनी बढ़त को बनाये रखते हुए जीत दर्ज कर ली।

आठवीं बार चैंपियन बना भारत, बरकरार रखा दबदबा

भारतीय खेल प्राधिकरण ने ट्वीट किया, 'ईरान के खिलाफ फाइनल में 42-32 की जीत के साथ भारतीय टीम ने एशियाई कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब बरकरार रखा। पूरी टीम को इसका श्रेय जाता है। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।'भारतीय टीम ने 2017 में इस टूर्नामेंट के पिछले सत्र में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited