ATP Rankings: सिनर ने शीर्ष पर अपनी बढ़त दोगुनी की, हार के बाद फ्रिट्ज भी पहुंचे टॉप-10 में

ATP Rankings: यूएस ओपन के पुरुष सिंगल्स टाइटल पर कब्जा जमाने वाले यानिक सिनर को एटीपी रैंकिंग में जबदस्त फायदा हुआ है। वे पहले से नंबर-1 खिलाड़ी थी। लेकिन टेलर फ्रिट्ज को शिकस्त देने के बाद वे अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लिए हैं। उनको कुल 1820 अंक का फायदा हुआ है। वहीं, हार झेलने वाले टेलर फ्रिट्ज भी टॉप-10 में जगह बना ली है।

यानिक सिनर। (फोटो- ATP Tour Twitter)

ATP Rankings: यूएस ओपन के पुरुष चैम्पियन यानिक सिनर ने एटीपी रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर अपनी बढ़त दोगुनी करने में सफल रहे जबकि उपविजेता टेलर फ्रिट्ज शीर्ष 10 में और महिला उप विजेता जेसिका पेगुला डब्ल्यूटीए रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंची। पुरुष चैंपियन सिनर ने एटीपी रैंकिंग में जून पर शीर्ष पर पहुंचे थे। उन्होंन फ्रिट्ज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन खिताब जीता। फिट्ज सातवें नंबर से शीर्ष 10 में वापसी करने में सफल रहे।
वहीं महिला चैंपियन आर्यना सबालेंका डब्ल्यूटीए रैंकिंग में इगा स्वियातेक के पीछे दूसरे नंबर पर रहीं। शनिवार को सबालेंका ने फाइनल में पेगुला पर 7-5, 7-5 की जीत दर्ज की थी। पिछले साल अमेरिकी ओपन में कोको गॉफ से हारकर उपविजेता रहने के बाद सबालेंका ने कुछ समय के लिए स्वियातेक को नंबर एक स्थान से हटा दिया था। सबालेंका ने 2024 में दो ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं, उन्होंने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।
नोवाक जोकोविच तीसरे राउंड में एलेक्सी पोपिरिन से पराजित होने के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गए। अलेक्जेंडर ज्वेरेव दूसरे नंबर पर और उनके बाद कार्लोस अल्काराज तीसरे स्थान पर हैं। डेनियल मेदवेदेव पांचवें और एंड्री रूबलेव छठे स्थान पर बने हुए हैं।
End Of Feed