Davis Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने डेविस कप में रचा इतिहास, 19 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Australia vs Croatia Davis Cup 2022 Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया ने डेविस कप 2022 फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल में पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की है। जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल की जोड़ी ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल

जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल

तस्वीर साभार : भाषा
मलागा (स्पेन): ऑस्ट्रेलिया ने क्रोएशिया को 2-1 से हराकर 19 साल में पहली बार डेविस कप फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 28वां और अंतिम खिताब 2003 में जीता था। लेटन हेविट की टीम शुक्रवार को पहला एकल गंवाने के बाद वापसी करने में सफल रही। फिर ऑस्ट्रेलिया की युगल जोड़ी ने निर्णायक मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के लिये 1999 से 2018 तक रिकॉर्ड 43 डेविस कप मुकाबले खेल चुके हेविट ने कहा, ‘‘मुझे बहुत गर्व है। ऑस्ट्रेलिया का इस प्रतियोगिता में वास्तव में शानदार इतिहास है।’’ बार्ना कोरिच ने थानासी कोकिनाकिस को 6-4, 6-3 को हराकर क्रोएशिया को आगे कर दिया था। लेकिन एलेक्स डि मिनॉर ने मारिन सिलिच को 6-2, 6-2 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। जिससे युगल मुकाबला निर्णायक हो गया।
जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल की जोड़ी ने निकोला मेकटिच और माटे पाविच की जोड़ी को 6-7, 7-5, 6-4 से हराकर अपनी टीम की सेमीफाइनल जीत सुनिश्चित की। डि मिनॉर ने कहा, ‘‘टीम यही होती है जो कभी हार नहीं मानने वाला इरादा रखती है।’’ दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा का सामना शनिवार को इटली से होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited