होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Davis Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया ने डेविस कप में रचा इतिहास, 19 साल में पहली बार हुआ ऐसा

Australia vs Croatia Davis Cup 2022 Semi-Final: ऑस्ट्रेलिया ने डेविस कप 2022 फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 19 साल में पहली बार डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एंट्री की है। जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल की जोड़ी ने सेमीफाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।

जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेलजोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेलजोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल
जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल

मलागा (स्पेन): ऑस्ट्रेलिया ने क्रोएशिया को 2-1 से हराकर 19 साल में पहली बार डेविस कप फाइनल में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना 28वां और अंतिम खिताब 2003 में जीता था। लेटन हेविट की टीम शुक्रवार को पहला एकल गंवाने के बाद वापसी करने में सफल रही। फिर ऑस्ट्रेलिया की युगल जोड़ी ने निर्णायक मुकाबले में एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के लिये 1999 से 2018 तक रिकॉर्ड 43 डेविस कप मुकाबले खेल चुके हेविट ने कहा, ‘‘मुझे बहुत गर्व है। ऑस्ट्रेलिया का इस प्रतियोगिता में वास्तव में शानदार इतिहास है।’’ बार्ना कोरिच ने थानासी कोकिनाकिस को 6-4, 6-3 को हराकर क्रोएशिया को आगे कर दिया था। लेकिन एलेक्स डि मिनॉर ने मारिन सिलिच को 6-2, 6-2 से हराकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। जिससे युगल मुकाबला निर्णायक हो गया।

जोर्डन थॉम्पसन और मैक्स पुर्सेल की जोड़ी ने निकोला मेकटिच और माटे पाविच की जोड़ी को 6-7, 7-5, 6-4 से हराकर अपनी टीम की सेमीफाइनल जीत सुनिश्चित की। डि मिनॉर ने कहा, ‘‘टीम यही होती है जो कभी हार नहीं मानने वाला इरादा रखती है।’’ दूसरे सेमीफाइनल में कनाडा का सामना शनिवार को इटली से होगा।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Maha Shivratri Wishes Shayari in Hindi: हर हर महादेव.. महाशिवरात्रि पर शायराना अंदाज में अपनों को दें शुभकामनाएं, देखें महाशिवरात्रि की हिंदी शायरी

Maha Shivratri Mehndi Designs: महाशिवरात्रि के दिन हाथों में रचाएं ऐसी सुंदर मेहंदी, खुश होंगे भोलनाथ, देखें शिवरात्रि स्पेशल Easy, Simple Mehndi Design Photo

Top 5 Mahashivratri 2025 Rangoli Designs: शिव-पार्वती विवाह की शुभ बेला पर रंगोली से सजाएं अपना आंगन, देखें महाशिवरात्रि की टॉप 5 लेटेस्ट, सिंपल, ईजी रंगोली डिजाइन Photos

Happy Maha Shivratri 2025 WhatsApp Status Messages: देवों के देव महादेव की आज बरसेगी कृपा, बस सुबह-सुबह स्टेटस पर लगाएं महाशिवरात्रि के ये शुभ शुभकामना संदेश

Maha Shivratri 2025 Wishes in Hindi: महाशिवरात्रि आज, यहां से चुनकर अपनों को भेजें बधाई संदेश, देखें महाशिवरात्रि के टॉप 10 विशेज हिंदी में