FIFA World Cup 2022: फ्रांस हुआ उलटफेर का शिकार, ऑस्‍ट्रेलिया ने अंतिम-16 में जगह पक्‍की की

FIFA World Cup 2022: फ्रांस को फीफा विश्‍व कप के मुकाबले में ट्यूनीशिया के हाथों 0-1 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। हालांकि, फ्रांस की टीम पहले ही नॉकआउट में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी है। वहीं ऑस्‍ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से मात देकर प्री क्‍वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की की।

फ्रांस हुआ उलटफेर का शिकार

मुख्य बातें
  • फीफा विश्‍व कप में फ्रांस को ट्यूनीशिया से मिली शिकस्‍त
  • फ्रांस न अपनी प्‍लेइंग 11 में 9 बदलाव किए थे
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने डेनमार्क को 1-0 से मात दी

दोहा: नॉकआउट में पहले ही जगह बना चुके गत चैंपियन फ्रांस को बुधवार को यहां शुरुआती एकादश में नौ बदलाव का खामियाजा ट्यूनीशिया के खिलाफ 0-1 की हार के साथ भुगतना पड़ा लेकिन इस जीत के बावजूद अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप डी के एक अन्य मैच में डेनमार्क को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश किया।

संबंधित खबरें

दोहा के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में दुनिया की 30वें नंबर की टीम ट्यूनीशिया ने फ्रांस पर अधिकांश समय दबदबा बनाए रखा और कप्तान वाहबी खाजरी ने 58वें मिनट में मौजूदा टूर्नामेंट में टीम का पहला गोल दागकर उसे जीत दिलाई। इस हार से भले ही ग्रुप में फ्रांस की स्थिति पर असर नहीं पड़ा हो लेकिन निश्चित तौर पर यह शिकस्त उसके लिए शर्मनाक है।

संबंधित खबरें

फ्रांस के लिए इंजरी टाइम के आठवें मिनट में एंटोनी ग्रिजमैन ने गोल दाग दिया था लेकिन वह ऑफ साइड हो गए जिससे गोल को नकार दिया गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed