होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

AUS vs IND: ब्‍लैक गोवर्स ने जमाई हैट्रिक, ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगातार 12वीं जीत दर्ज की

Australia vs India, 2nd Match: भारतीय टीम को ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की सीरीज में लगातार दूसरी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। ऑस्‍ट्रेलिया ने ब्‍लैक गोवर्स की हैट्रिक की मदद से भारत को 7-4 के अंतर से हराया। गोवर्स ने 12वें, 27वें और 53वें मिनट में गोल किए। ऑस्‍ट्रेलिया की भारत पर यह लगातार 12वीं जीत रही।

हरमनप्रीत सिंहहरमनप्रीत सिंहहरमनप्रीत सिंह

हरमनप्रीत सिंह

मुख्य बातें
  • ब्‍लैक गोवर्स ने भारत के खिलाफ दूसरे मैच में जमाई हैट्रिक
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे मैच में भारत को 7-4 से मात दी
  • ऑस्‍ट्रेलिया की भारत के खिलाफ यह लगातार 12वीं जीत रही

एडिलेड: ब्लैक गोवर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हैट्रिक जमायी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की हॉकी सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को यहां भारत को 7-4 से करारी शिकस्त दी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

संबंधित खबरें

भारतीयों की खुशी हालांकि क्षणिक रही क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से गोवर्स और जैक वेल्च ने दनादन गोल दागने शुरू कर दिए। गोवर्स ने शनिवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की 5-4 से जीत में विजयी गोल दागा था और एक बार फिर से उन्होंने भारतीयों को निराश किया। उन्होंने 12वें, 27वें और 53वें मिनट में गोल किए, जबकि वेल्च ने 17वें और 24वें मिनट में गोल दागकर भारतीयों को पस्त किया। जेक वेटन (48वें) और जैकब एंडरसन (49वें) ऑस्ट्रेलिया के अन्य गोल स्कोरर थे।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ यह लगातार 12वीं जीत है। भारत की तरफ से हार्दिक सिंह (25वें) और मोहम्मद रहील (पेनल्टी 36वें) ने दो अन्य गोल किए, जबकि हरमनप्रीत ने मैच के आखिरी मिनट (60वें) में अपना दूसरा गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया। सीरीज का तीसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed