Australian Open 2024 Final Live Streaming: भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का Men's Double खिताबी मुकाबला आज, यहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण

Australian Open 2024 Final Live Streaming, Rohan Bopanna Mens Doubles Final Match: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष डबल्स का खिताबी मुकाबला आज यानी शनिवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार उतरेंगे। इस मुकाबले को भारत में ऐसे लाइव देख सकते हैं। रोहन बोपन्ना के मैच का लाइव स्ट्रीमिंग(Australian Open Final Live Streaming: How to watch Bopanna men's doubles final Today Match)

Rohan Bopanna, australian open, rohan bopanna, australian open live streaming, australian open streaming in india, australian open tv channel india, australian open live tv channel, rohan bopanna Final Match, Rohan Bopanna Men Doubles, Rohan Bopanna Mens Doubles Final Match, australian open Mens Doubles Final Match, australian open Updates

रोहन बोपन्ना अपने जोड़ीदार के साथ। (फोटो- sachin Tendulkar Twitter)

Rohan Bopanna Mens Doubles Final Match 2024: ऑस्ट्रेलियन ओपन का रोमांच अब अंतिम मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में पुरुष डबल्स का खिताबी मुकाबला आज यानी 27 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला रोहन बोपन्ना के लिए काफी अहम है। इस टूर्नामेंट में लंबे समय के बाद कोई भारतीय पहुंचा है।ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open 2024) के पुरुष डबल्स के खिताबी मुकाबले में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन(Bopanna-Ebden vs Bolelli-Vavassori) की जोड़ी का सामना इटली के जोड़ीदार सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववास्सोरी से होगा। बता दें कि रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी पिछले साल मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में हार गए थे। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन (opanna-Ebden)की जोड़ीदार का रोमांचक मुकाबला भारत में आप ऐसे देख सकते हैं।

रोहन बोपन्ना ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स फाइनल कब खेला जाएगा? (Rohan Bopanna Australian Open 2024 Mens Doubles Final Match Start)

रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष युगल फाइनल 27 जनवरी को भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:15 बजे से होगा।

रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स फाइनल कहां खेला जाएगा? (Rohan Bopanna AUS Open 2024 Mens Doubles Final Match Venue)रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स फाइनल मुकाबला मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में खेला जाएगा।

रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स फाइनल किस समय शुरू होगा? (Rohan Bopanna Australian Open 2024 Mens Doubles Final Match Time)

रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स का फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3:15 बजे से शुरू होगा।

भारत में किस टीवी चैनल पर रोहन बोपन्ना के ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स का फाइनल मैच देख सकते हैं? (Rohan Bopanna Australian Open 2024 Mens Doubles Final Match Telecast)

रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स का फाइनल मुकाबले को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

भारत में रोहन बोपन्ना के ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स के फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Rohan Bopanna Australian Open 2024 Mens Doubles Final Match Telecast)

रोहन बोपन्ना का ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष डबल्स का फाइनल मुकाबले को भारत में सोनी लिव ऐप(Australian open 2024 sony liv) और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम पर देख सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited