Australian Open 2024: 22 साल के यानिक सिनर बने नए चैंपियन, दानिल मेदवेदेव को दी कड़े मुकाबले में मात
Jannik Sinner, Australian Open 224 Champion: इटली के 22 साल के युवा खिलाड़ी यानिक सिनर ने धमाकेदार अंदाज में दालिन मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले वो पहले इटैलियन खिलाड़ी हैं।

ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन यानिक सिनर
मेलबर्न: यानिक सिनर ने दो सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में दानिल मेदवेदेव को 3-6, 3-6, 6-4, 6-4, 6-3 से हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। सेमीफाइनल में उलटफेर कर नोवाक जोकोविच के टूर्नामेंट में लंबे समय से चले आ रहे दबदबे को खत्म करने वाले 22 साल के सिनर पहली बार किसी बड़े टूर फाइनल में खेल रहे थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले इटली के पहले प्लेयर
संबंधित खबरें
वह ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी है। अमेरिकी ओपन 2021 के चैम्पियन मेदवेदेव की ग्रैंडस्लैम में छह फाइनल में यह पांचवीं हार है। तीसरी वरीयता प्राप्त रूस के खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के अपने चौथे पांच-सेट तक चले मैच के साथ ग्रैंडस्लैम के ओपन युग में कोर्ट पर सबसे अधिक समय बिताने का नया रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस मामले में 2022 अमेरिकी ओपन में कार्लोस अल्कराज के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। अल्काराज ने तब 23 घंटे 40 मिनट कोर्ट पर बिताये थे।
मेदवेदेव फिर नहीं जीत पाए ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में तीन बार फाइनल में जगह बनाने के बावजूद मेदवेदेव खिताब नहीं जीत सके। वह 2021 में जोकोविच और 2022 में राफेल नडाल से हारे थे। नडाल के खिलाफ भी वह अपनी पहले दो सेट की बढ़त को बरकरार नहीं रख सके थे। मेदवेदेव इस बार खिताबी मुकाबले तक पहुंचने के लिए पांच-पांच सेट के तीन मैच जीते। इसमें से दो मैचों में उन्होंने शुरुआती दो सेट में पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की। सिनर ने इस दौरान फाइनल से पहले छह मैचों में में केवल एक सेट गंवाया जो जोकोविच के खिलाफ तीसरे सेट के टाईब्रेकर में था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Indian Wells 2025: अल्काराज ने इस दिग्गज को पटखनी देकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Rishabh Pant Sister Wedding: संगीत समारोह में धोनी और पंत ने गाया गाना, अब वीडियो हो रहा है जमकर वायरल (Video)

PAK Vs NZ 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 1st टी20 मैच डेट टाइम, लाइव स्कोर स्ट्रीमिंग, वेन्यू, टीम स्क्वॉड से जुड़ी सभी जानकरी यहां देखें

All England Badminton Championship: भारत की स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू पहले ही राउंड में हुईं बाहर

Mahmudullah Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट का संन्यास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited