Australian Open 2024: नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में पहुंचे 22 वर्षीय यानिक सिनेर, दानिल मेदवेदेव से होगी खिताबी भिड़ंत
इटली के यानिक सिनेर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताब के लिए उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा।
नोवाक जोकोविच और यानिक सिनेर
मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): इटली के यानिक सिनेर ने शुक्रवार को 10 बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के सिलसिले पर रोक लगाते हुए पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। इस तरह जोकोविच की मेलबर्न पार्क में लगातार जीत की लय टूट गयी। जोकोविच ने इससे पहले रॉड लीवर एरीना पर खेले गये पिछले सभी 10 सेमीफाइनल और सभी 10 फाइनल जीते हैं।
22 साल के सिनेर ने दिखाया दम
22 साल के सिनेर ने पहले दो सेट में दो दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़ी लेकिन तीसरे सेट में एक मैच प्वाइंट से चूकने के बावजूद पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। सिनेर ने जोकोविच को सेमीफाइनल में 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से हराया। पिछले साल के विम्बलडन सेमीफाइनल में जोकोविच से सीधे सेट में हार के बाद इस सर्बियाई स्टार के खिलाफ चार मुकाबलों में यह सिनेर की तीसरी जीत थी। सिनेर ने कहा,'जब आप जानते हो कि आप एक खिलाड़ी को हरा सकते हो तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है। ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है जिससे आप सीख सकते हो। मैं विम्बलडन में पिछले साल सेमीफाइनल में उनसे हार गया था और मैंने उस मैच से काफी कुछ सीखा।'
2018 के बाद जोकोविच ने नहीं गंवाया था कोई मैच
जोकोविच ने मेलबर्न पार्क में अपना पहला खिताब 2008 में जीता था। सिनेर अब रविवार को तीसरे वरीय दानिल मेदवेदेव से खेलेंगे जिन्होंने छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 5-7, 3-6, 7-6, 7-6, 6-3 से हराया। अब जोकोविच को रिकॉर्ड 11वां ऑस्ट्रेलियन ओपन और कुल 25वां मेजर खिताब जीतने का इंतजार करना होगा। जोकोविच ने 2018 के बाद से मेलबर्न पार्क में एक भी मैच नहीं गंवाया था और वह सत्र के पहले मेजर में 33 मैच में जीत की लय बनाये थे।
उसने मुझे पूरी तरह पस्त कर दिया
जोकोविच ने कहा, 'वह फाइनल में होने का हकदार है। उसने मुझे पूरी तरह से पस्त कर दिया। मैं अपने स्तर से हैरान था। मैं पहले दो सेट में सही नहीं खेल रहा था। मुझे लगता है कि यह मेरे सबसे खराब ग्रैंडस्लैम मुकाबलों में से एक था। मुझे कम से कम यही याद है। वह बहुत सटीक सर्विस कर रहा था और अपनी सर्विस को बचा भी रहा था। आज खेल के लिहाज से मैंने कोर्ट पर काफी नकारात्मक चीजें कीं जिससे में खुश नहीं हूं। रिटर्न, मूवमेंट, फोरहैंड, बैकहैंड सबकुछ खराब था।'
11वें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब से चूके
सिनेर ने उस खिलाड़ी के खिलाफ शानदार शुरूआत की जो पिछले साल केवल एक ग्रैंडस्लैम मैच में हारे थे जो विम्बलडन फाइनल था जिसमें उन्हें कार्लोस अल्काराज ने पराजित किया था। चौथे वरीय सिनेर ने सयंमित खेल दिखाया और पहले दो सेट में कोई चूक नहीं की तथा जोकोविच पर दबाव बढ़ाये रखा।
जोकोविच इस तरह किसी भी ग्रैंडस्लैम में इतिहास में 11 ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने से चूक गये। राफेल नडाल 14 फ्रेंच ओपन खिताब और मारग्रेट कोर्ट 11 आस्ट्रेलियाई ओपन महिला खिताब जीतकर पहले ऐसा कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IND vs SA 4th T20 Pitch Report: भारत-दक्षिण अफ्रीका चौथे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs SA 4th T20 Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच निर्णायक टी20 मुकाबला
भारत की ना-नुकुर के बीच देशव्यापी दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
Champions Trophy 2025: क्या भारत के साथ चल रही है पर्दे के पीछे बात? पाक विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
टीम इंडिया के पूर्व कोच ने जताया विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन का भरोसा, दिया फॉर्म में वापसी के लिए गुरु मंत्र
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited