Australian Open 2024: नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में पहुंचे 22 वर्षीय यानिक सिनेर, दानिल मेदवेदेव से होगी खिताबी भिड़ंत

इटली के यानिक सिनेर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में 10 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच को मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। खिताब के लिए उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा।

नोवाक जोकोविच और यानिक सिनेर

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया): इटली के यानिक सिनेर ने शुक्रवार को 10 बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच के ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत के सिलसिले पर रोक लगाते हुए पहली बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना रूस के दानिल मेदवेदेव से होगा। इस तरह जोकोविच की मेलबर्न पार्क में लगातार जीत की लय टूट गयी। जोकोविच ने इससे पहले रॉड लीवर एरीना पर खेले गये पिछले सभी 10 सेमीफाइनल और सभी 10 फाइनल जीते हैं।

संबंधित खबरें

22 साल के सिनेर ने दिखाया दम

संबंधित खबरें

22 साल के सिनेर ने पहले दो सेट में दो दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़ी लेकिन तीसरे सेट में एक मैच प्वाइंट से चूकने के बावजूद पहली बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। सिनेर ने जोकोविच को सेमीफाइनल में 6-1, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से हराया। पिछले साल के विम्बलडन सेमीफाइनल में जोकोविच से सीधे सेट में हार के बाद इस सर्बियाई स्टार के खिलाफ चार मुकाबलों में यह सिनेर की तीसरी जीत थी। सिनेर ने कहा,'जब आप जानते हो कि आप एक खिलाड़ी को हरा सकते हो तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है। ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है जिससे आप सीख सकते हो। मैं विम्बलडन में पिछले साल सेमीफाइनल में उनसे हार गया था और मैंने उस मैच से काफी कुछ सीखा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed