Sai Praneeth Retirement: वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता साई प्रणीत ने बैडमिंटन को कहा अलविदा

Sai Praneeth Retirement: भारत के बैडमिंटन स्टार बी साई प्रणीत ने बैडमिंटन को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी अपने फैंस को दी। प्रणीत वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ब्रोंज मेडल जीत चुके हैं।

बी साई प्रणीत का रिटायरमेंट (साभार-X)

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन को अलविदा कह दिया। हैदराबाद के 31 वर्ष के प्रणीत ने तोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उसके बाद से चोटों से जूझ रहे हैं । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा ,‘‘ मिले जुले जज्बात के साथ मैं इन शब्दों के जरिये उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जो 24 से अधिक साल से मेरे लिये सब कुछ रहा है ’’

उन्होंने लिखा ,‘ आज मैं नये अध्याय की शुरूआत कर रहा हूं और अपने अब तक के सफर के लिये अभिभूत और कृतज्ञ हूं ।’’ प्रणीत ने लिखा ,‘‘ बैडमिंटन मेरा पहला प्यार और साथी रहा है । इसने मेरे वजूद को मायने दिये । जो यादें हमने साझा की, जो चुनौतियां हमने पार की , वे सदैव मेरे ह्र्दय में रहेंगी ।’’

प्रणीत अगले महीने अमेरिेका में ट्रायंगल बैडमिंटन अकादमी के मुख्य कोच के रूप में जुड़ेंगे।

End Of Feed