पेरिस ओलंपिक की तैयारी के लिए इस दिग्गज कोच से दाव-पेंच सीखेंगे किदांबी श्रीकांत

Paris Olympics 2024, Badminton player Kidambi Srikanth: भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत जल्द ही अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक की तैयारी शुरू करने वाले हैं। इसके लिए श्रीकांत ने दिग्गज कोच से ट्रेनिंग लेने का फैसला किया है। बता दें कि अगले साल 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होगी।

Kidambi Srikanth, Paris Olympics 2024

किदांबी श्रीकांत। (फोटो- नरेंद्र मोदी के ट्विटर से)

तस्वीर साभार : भाषा

Paris Olympics 2024, Badminton player Kidambi Srikanth: पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखकर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के कोच विम्पी नाहार्डी की सेवायें लेने का फैसला किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 की क्वालीफिकेशन अवधि एक मई से शुरू हो रही है। खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीकांत ने अपने खेल में सुधार के लिए यह फैसला लिया है।

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘मैं दिसंबर 2021 में एगस के जाने के बाद से एक कोच की तलाश में था। अब मेरे पास इंडोनेशियाई कोच विम्पी नाहार्डी हैं। मैं उनसे तब मिला था जब तीन सप्ताह के लिये इंडोनेशिया गया था। वह अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भारत आ गए हैं।’ इंडोनेशिया के एगस द्वि संतोसो के जाने के बाद से भारतीय पुरूष एकल टीम के पास विदेशी कोच नहीं है। पीवी सिंधू ने फरवरी में पार्क ताए सांग से अलग होने का फैसला किया, जो पुरूष एकल खिलाड़ियों की भी मदद कर रहे थे।

श्रीकांत ने कहा, ‘मैं टॉप्स के जरिए कोच की सेवायें लेना चाहता था लेकिन यह हो नहीं सका। मैने जनवरी में साइ को प्रस्ताव भेजा जिस पर कोई अमल नहीं हुआ। ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि शुरू होने के कारण अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता तो मैने खुद की कोच की सेवाएं लेने का फैसला किया।’ श्रीकांत ने 2017 में इंडोनेशिया के मुलयो हांडोयो के साथ चार खिताब जीते थे। श्रीकांत को अभी तक नए कोच के साथ अभ्यास का समय नहीं मिला है, क्योंकि वह एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में व्यस्त थे। वह छह जीत के साथ शीर्ष रहे और व्यक्तिगत वर्ग के लिये क्वालीफाई किया।

उन्होंने कहा, ‘मैं उनके साथ अभ्यास नहीं कर सका हूं, क्योंकि एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के बाद से समय ही नहीं मिला। ट्रायल से पहले सिर्फ दो दिन का समय था। उम्मीद है कि आगामी एशियाई टूर्नामेंटों के बाद उनके साथ अभ्यास कर सकूंगा।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited