खुलासाः इस बीमारी से जूझ रही हैं भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल, जल्द लेंगी संन्यास पर फैसला

Saina Nehwal Might Retire soon due to disease: भारतीय बैडमिंटन इतिहास की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार रहने वालीं साइना नेहवाल का करियर अब अंतिम मोड़ पर नजर आ रहा है। खुलासा हुआ है कि वो एक बीमारी से जूझ रही हैं और इस साल के अंत तक संन्यास पर फैसला ले सकती हैं।

साइना नेहवाल (Instagram)

मुख्य बातें
  • साइना नेहवाल ने बयां किया अपना दर्द
  • बीमारी से जूझ रही हैं बैडमिंटन स्टार साइना
  • इस साल के अंत तक ले सकती हैं संन्यास
भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी और पूर्व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने खुलासा किया है कि वह गठिया से जूझ रही हैं और उन्हें इस साल के अंत तक इस खेल में अपने भविष्य के बारे में फैसला करना होगा क्योंकि इस बीमारी के कारण उनके लिए सामान्य दिनों की तरह अभ्यास करना मुश्किल हो गया है।
विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 34 वर्षीय नेहवाल ने लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीता था। तीन बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाली नेहवाल ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बनी थी। राष्ट्रमंडल खेल 2010 और 2018 की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि वह अब इस तथ्य को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं कि उनका करियर अपने अंतिम चरण में है।
दिग्गज निशानेबाज और पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के नेता गगन नारंग के ‘हाउस ऑफ ग्लोरी’ पॉडकास्ट में नेहवाल ने कहा, ‘‘मेरे घुटने की स्थिति अच्छी नहीं है। मुझे गठिया है। मेरा कार्टिलेज खराब हो गया है। ऐसे में आठ-नौ घंटे तक खेल से जुड़े रहना बहुत मुश्किल है।’’
End Of Feed