बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( NADA) के निलंबन फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती
भारतीय रेसलर और हाल ही में कांग्रेस में शामिल बजरंग पूनिया ने अपने निलंबन के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है। उन्होंने यह याचिका वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए दायर की है।
बजरंग पूनिया (साभार-X)
बजरंग पूनिया ने डोप परीक्षण के लिए यूरिन का नमूना देने से इनकार करने के लिए जून में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( नाडा ) द्वारा अपने अंतरिम निलंबन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने यह चुनौती सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दी है। आपको बता दें कि बिना निलंबन हटाए वह किसी भी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं।
पूनिया ने याचिका में कहा कि सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 28 से 31 अक्टूबर, 2024 तक अल्बानिया में आयोजित होनी है, नाडा द्वारा लगाए गए निलंबन की वजह से बजरंग प्रतिस्पर्धा में शामिल नही हो पाएंगे और उसकी वजह से उनको कुश्ती से संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
बजरंग ने याचिका में कहा कि उन्होंने कभी भी नमूने देने से इनकार नहीं किया, बल्कि केवल अपने ईमेल पर नाडा की प्रतिक्रिया जानना चाहा था, जिसमें उन्होंने नाडा से पूछा था कि दिसंबर 2023 में उनके नमूने लेने के लिए एक्सपायर किट क्यों भेजी गईं थी। बजरंग ने हाल ही में अपनी राजनीति पारी शुरू की है और वह कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited