विनेश पर फैसले से पहले हो गया बड़ा खेल..अदालत ने अमेरिकी जिमनास्ट का मेडल छीनकर रोमानिया को दिया

Vinesh Phogat Medal Verdict: विनेश फोगाट पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) का फैसला आने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ गई है। विनेश से मिलते-जुलते एक मामले में अदालत ने सख्त रवैया अपनाते हुए ऐसा फैसला लिया है जिसने एक बार फिर विनेश के पदक की उम्मीदों को जिंदा कर दिया है।

विनेश फोगाट के मामले पर अदालत का फैसला जल्द (AP)

मुख्य बातें
  • विनेश फोगाट का पदक मामला
  • CAS में मिलते-जुलते केस में आया बड़ा फैसला
  • अमेरिकी जिमनास्ट से पदक छीनकर रोमानिया को दिया गया

Vinesh Phogat Case Updates: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के पदक का मामला अभी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में चल रहा है, सुनवाई पूरी हो चुकी है और किसी भी समय फैसला आ सकता है। भारत द्वारा विनेश के लिए सिल्वर मेडल की मांग की गई है क्योंकि मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें फाइनल से ठीक पहले अयोग्य करार दिया गया था और कुछ समय के आग्रह को भी अधिकारियों से सिरे से नामंजूर कर दिया था। इसके बाद विनेश को आखिरी स्थान पर बिना रैंकिंग के खिसका दिया गया था। अब सीएएस में एक मिलते-जुलते मामले में ऐसा फैसला आया है जिससे विनेश के पदक की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

दरअसल, मामला ओलंपिक की जिमनास्टिक प्रतियोगिता से जुड़ा है जहां रोमानिया की जिमनास्ट एना बरबोसू ने अपील कि अमेरिकी जिमनास्ट जॉर्डन चाइल्स को जिमनास्टिक्स फ्लोर एक्सरसाइज के मेडल मुकाबले में 1 मिनट के स्कोर डेडलाइन के बाद फैसला बदला गया। इससे आहत रोमानिया ने सीएएस का दरवाजा खटखटाया और फैसला रोमानिया के पक्ष में गया।

सीएएस के फैसले के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को बयान जारी करना पड़ा, जिसमें लिखा है कि, "आईओसी ब्रॉन्ज मेडल को जॉर्डन (अमेरिका) से लेकर एना बरबोसू (रोमानिया) को सौंपेगी। हम रोमानिया के एनओसी से संपर्क में है कि कैसे पदक को रिलोकेशन सेरेमनी में उनकी खिलाड़ी को लौटाया जाए।"

End Of Feed