परिबास ओपन में बड़ा उलटफेर, जॉर्डन थॉमसन ने दी स्टेफानोस सिसिपास को पटखनी

बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉमसन ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उपविजेता सिसिपास को कड़े मुकाबले में हरा दिया।

Jordan-Thomson

जॉर्डन थॉमसन

तस्वीर साभार : भाषा

इंडियन वेल्स (कैलिफोर्निया): ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉमसन ने बीएनपी परिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिसिपास को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर उलटफेर किया।

दो घंटे 37 मिनट तक चला मुकाबला

थॉमसन ने दो घंटे 37 मिनट तक चले दूसरे दौर के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उपविजेता सिसिपास को 7-6 (0), 4-6, 7-6 (5) से हराया। यह उनकी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल किसी खिलाड़ी पर दूसरी जीत है।

और भी हुए कई उलटफेर

अन्य मैचों में तीसरी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-2, 6-3 से जबकि दसवीं वरीयता प्राप्त कैमरून नॉरी ने ताइवान के क्वालीफायर वू तुंग-लिन को 6-2, 6-4 से हराया। कुछ अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। इनमें ग्रिगोर दिमित्रोव, रॉबर्टो बॉतिस्ता अगुट और योशीहितो निशिओका शामिल हैं। महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने एवगेनिया रोडिना को 6-2, 6-0 से जबकि छठी वरीयता प्राप्त कोको गौफ ने क्रिस्टीना बुक्सा को 6-2, 6-4 से हराया। नौवीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच हालांकि जिल टीचमैन से 3-6, 6-3, 6-3 से हार गईं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited