जेल के दिनों को याद करके फफक-फफकर रो पड़ा टेनिस का महान पूर्व खिलाड़ी
Boris Becker gets emotional in an interview: टेनिस जगत के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले पूर्व दिग्गज बोरिस बेकर हाल ही में जेल से रिहा होकर जर्मनी लौटे। अब एक इंटरव्यू के दौरान बोरिस बेकर बेहद भावुक हो गए। अपने जेल के दिनों को याद करते हुए बोरिस बेकर रो पड़े।

बोरिस बेकर (AP)
अपने जमाने के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर दिवालियापन से जुड़े अपराधों के कारण ब्रिटेन की कुख्यात वैंड्सवर्थ जेल में बिताए गए आठ महीनों को याद करके रो पड़े। बेकर को जेल में अलग सेल में रखा गया था जहां वह खुद को अकेला महसूस कर रहे थे और उन्हें अपने परिजनों और दोस्तों की कमी खल रही थी।
बेकर ने जर्मन प्रसारक एसएटी.1 से साक्षात्कार में कहा,‘‘ मैंने अपनी जिंदगी में खुद को कभी इतना अकेला महसूस नहीं किया।’’ तीन बार के विंबलडन चैंपियन बेकर को दिवालिया घोषित किए जाने के बावजूद अवैध रूप से बड़ी मात्रा में धन हस्तांतरित करने और संपत्ति छिपाने के आरोप में अप्रैल में 30 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।
बेकर को रिहाई की पात्रता हासिल करने के लिए कम से कम आधी सजा काटने की जरूरत थी लेकिन विदेशी नागरिकों के लिए फास्ट ट्रैक निर्वासन कार्यक्रम के तहत उन्हें जल्दी रिहा कर दिया गया। बेकर को 15 दिसंबर को उनके देश जर्मनी निर्वासित किया गया था। इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि वह रोज प्रार्थना करते थे तथा उन्हें दूसरे कैदियों से हमले की आशंका रहती थी। जेल के अधिकारियों ने उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें अलग सेल में रखा था।
बेकर को जेल में रहते हुए पहली बार पता चला कि भूख क्या होती है। जेल में उन्हें अक्सर चावल, आलू और सॉस ही मिलता था। इस 55 वर्षीय खिलाड़ी ने कहां,‘‘ भूख क्या होती है इसका मुझे अपनी जिंदगी में पहली बार अहसास जेल में हुआ।’’ जेल में रहते हुए बेकर के कुछ दोस्त भी बने जिन्होंने नवंबर में चॉकलेट केक मंगाकर उनका जन्मदिन मनाया था। बेकर ने कहा,‘‘ मैंने आजाद दुनिया में भी कभी इस तरह की एकजुटता का अनुभव नहीं किया था।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल पाएंगे 2027 का वनडे विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया दो टूक जवाब

IPL 2025: टीमों के लिए आई बुरी खबर, इस देश के खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 Restart: खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये, बीसीसीआई बना रहा है विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव

क्या रोहित और विराट के बाद शमी भी लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? जानें वायरल खबर के पीछे का सच

IND vs ENG: विराट और रोहित के जाने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को होगा बंपर फायदा, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited