पेरिस में बॉक्सरों के खराब कैंपेन के बाद नए कोच की तैयारी में बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया
पेरिस ओलंपिक में भारतीय बॉक्सिंग दल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। मेडल की बड़ी दावेदार लवलीना बोरगोहेन से लेकर निखत जरीन तक कोई भी पोडियम फिनिश नहीं कर पाए। ऐसे में बॉक्सिंग फेडरेशन नए कोच की योजना बना रहा है।
भारतीय बॉक्सिंग दल (साभार-BFI)
पेरिस ओलंपिक में निराशाजनक अभियान के बाद भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (BFI) ने मंगलवार को नये विदेशी कोच के लिए आवेदन मंगाये हैं।
पेरिस ओलंपिक में देश का कोई भी मुक्केबाज उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका और कोई भी पदक नहीं जीत सका जिसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन निखत जरीन और लवलीना बोरगेहेन शामिल थीं। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में एक पदक लवलीना की बदौलत जीता था।
महासंघ के विज्ञापन के अनुसार, ‘‘भारतीय मुक्केबाजी महासंघ आगामी चार साल के लिए अपनी एलीट राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी मुक्केबाजी कोच नियुक्त करना चाहता है। ’’ इसके अनुसार, ‘‘भारत का मुख्य लक्ष्य आगामी ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और अन्य बड़े टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ नतीजे हासिल करने का होगा। ’’
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited