FIFA World Cup 2022: ब्राजील ने कोरिया को विशाल अंतर से रौंदा, क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की
Brazil vs South Korea match highlights: ब्राजील ने फीफा विश्व कप के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 4-1 से पटखनी दी। ब्राजील ने इस जीत के साथ ही क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। ब्राजील के लिए विनी जूनियर, नेमार, रिचर्लिसन और लुकास पैकेटा ने गोल दागे।
ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से मात दी
- ब्राजील ने फीफा वर्ल्ड कप के मैच में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया
- ब्राजील ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की
- दक्षिण कोरिया का मौजूदा टूर्नामेंट में सफर समाप्त हुआ
दोहा: पांच बार की चैंपियन ब्राजील (Brazil Football team) ने सोमवार को फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया (South Korea football team) को बुरी तरह रौंदा। कतर के स्टेडियम 974 में खेले गए मुकाबले में ब्राजील ने विनिशियस जूनियर (Vinicius Junior), नेमार (Neymar), रिचर्लिसन (Richarlison) और लुकास पैकेटा (Lucas Paqueta) के गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया को 4-1 के अंतर से मात दी। दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल पाएक सियुंग (Paik Seyung Ho) हो ने किया।
ब्राजील ने शुरूआत से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और सातवें मिनट में उसे सफलता मिल गई। विनिशियस जूनियर ने ब्राजील को शुरूआती बढ़त दिलाई। इसके बाद ब्राजील को 13वें मिनट में पेनल्टी मिली और नेमार ने इसे गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। इसी के साथ नेमार ने ब्राजील के लिए 76वां गोल दागा और वो महान पेले के 77 गोल करने की बराबरी से केवल एक गोल दूर हैं।
संबंधित खबरें
ब्राजील ने केवल 15 मिनट में 2-0 की बढ़त बनाई। 29वें मिनट में रिचर्लिसन ने गोल दागकर कोरिया के हौसले पस्त कर दिए। रिचर्लिसन के गोल के दम पर ब्राजील की बढ़त 3-0 हो गई। दक्षिण कोरिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। लुकास पैकेटा ने 36वें मिनट में गोल दागकर ब्राजील को 4-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक ब्राजील ने 4-0 की बढ़त कायम रखी और कोरियाई टीम को पूरी तरह बैकफुट पर रखा।
दूसरे हाफ में दक्षिण कोरिया ने दो बदलाव किए। चुल हांग और जुन हो सन ने जिन सु किम व जुंग वू यंग की जगह ली। 47वें मिनट में ऐलिसन ने दक्षिण कोरिया के सन जुन हो को गोल करने से रोका। इसके बाद दक्षिण कोरिया को लगातार दो कॉर्नर मिले, लेकिन वो ब्राजील की जाली को भेद नहीं पाए। दूसरे हाफ में कोरिया ने दमदार खेल दिखाया, लेकिन गोल नहीं कर पाने का मलाल उनकी बॉडी लैंग्वेज पर स्पष्ट दिख रहा था।
65वें मिनट में रिचर्लिसन ने लगभग गोल कर दिया था, लेकिन वह चूक गए। दक्षिण कोरिया के लिए 76वें मिनट में पाएक सियुंग हो ने गोल दागा और हार के अंतर को 4-1 से कम किया। चो ने भी कोरिया के लिए लगभग गोल कर दिया था, लेकिन ऑफ साइड हुआ। ब्राजील के पक्ष में मुकाबला 4-1 से रहा और वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। दक्षिण कोरिया का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हुआ। ब्राजील ने मैच में 55 प्रतिशत गेंद पर कब्जा रखा जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 45 प्रतिशत कब्जा रख सकी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited