BRA vs SUI: नेमार के बिना भी ब्राजील जीता, स्विस टीम को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पक्की की जगह
Brazil confirms place in pre quarter finals: ब्राजील ने सोमवार को फीफा विश्व कप में अपने प्रमुख स्ट्राइकर नेमार के बिना भी शानदार प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड को 1-0 से मात दी। इस जीत के साथ ही ब्राजील ने टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

केसमिरो ने ब्राजील के लिए विजयी गोल दागा
- ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराया
- ब्राजील ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की
- ब्राजील की टीम नेमार के बिना मैच खेलने उतरी थी
दोहा: अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार (Neymar) के बिना उतरी ब्राजील फुटबॉल टीम (Brazil Football team) ने विश्व कप (FIFA World Cup) के मुकाबले में स्विटजरलैंड (Switzerland football team) को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया है। बेहद उबाऊ पहले हाफ के बाद ब्राजील के लिये केसमिरो (Casemiro) ने 83वें मिनट में गोल किया। पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को अभी ग्रुप जी में आखिरी मुकाबला खेलना है, लेकिन टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।
नेमार को पहले मैच में दाहिने टखने में चोट लगी थी और वह टीम होटल में ही इलाज करा रहे हैं। टीम डॉक्टरों ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कब खेल सकेंगे या खेल सकेंगे भी या नहीं। इस जीत के बाद ब्राजील के दो मैचों में छह अंक है और स्विटरजलैंड के तीन अंक है। सर्बिया और कैमरून के एक एक अंक हैं जिन्होंने 3-3 से ड्रॉ खेला।
संबंधित खबरें
स्विटजरलैंड को अगले चरण में पहुंचने के लिये अगले मैच में सर्बिया को हराना होगा। ब्राजील और कैमरून के बीच मैच पर निर्भर होगा कि मैच ड्रॉ होने पर भी स्विस टीम अगले चरण में पहुंच पायेगी या नहीं।
स्विट्जरलैंड ने इस साल नेशंस लीग में पुर्तगाल और स्पेन को हराया है। पिछले साल इस टीम ने यूरोपीय चैंपियनशिप में विश्व चैंपियन फ्रांस को बाहर का रास्ता दिखाया था। टीम अपने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप में यूरो 2020 विजेता इटली से ऊपर रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

गुजरात टाइटंस के सहायक कोच ने शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी दावेदारी पर दिया बड़ा बयान

गुस्से में कुलदीप यादव बीच मैदान अंपायर पर भड़क उठे, देखिए VIDEO

LSG vs SRH Dream11 Prediction: लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

LSG vs SRH Pitch Report: लखनऊ और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

LSG vs SRH Aaj Ka Match Kaun Jitega: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited