FIFA Ranking: अर्जेंटीना नहीं, ये टीम है नंबर.1, विश्व कप के बाद फीफा रैंकिंग का ऐलान

Updated FIFA Rankings: कतर में हुए फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना ने 36 साल का सूखा खत्म करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है। लेकिन ताजा फीफा टीम रैंकिंग में एक चौंकाने वाली चीज देखने को मिली है। चैंपियन बनकर भी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम नंबर.1 टीम नहीं है

अर्जेंटीना फीफा रैंकिंग में नंबर.1 नहीं (AP)

FIFA RANKINGS: विश्व कप में खिताब जीत के बावजूद अर्जेन्टीना गुरुवार को जारी फीफा विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर नहीं पहुंच पाया जबकि ब्राजील की टीम अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखने में सफल रही। कतर में हाल में संपन्न विश्व कप में ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन हाल के वर्षों के नतीजों से उसने इतने अंक जुटा लुए थे जो उसे रैंकिंग में शीर्ष पर रखने के लिए पर्याप्त थे।

अर्जेन्टीना की टीम नवीनतम रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर है। फाइनल में अर्जेन्टीना के हाथों शिकस्त झेलने वाले फ्रांस भी एक स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। बेल्जियम की टीम दो स्थान के नुकसान से चौथे पायदान पर खिसक गई है। कतर में टीम इस एक मैच जीतने में सफल रही थी और ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी।

क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाले इंग्लैंड और नीदरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर हैं। विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही क्रोएशिया की टीम पांच स्थान के फायदे से सातवें नंबर पर पहुंच गई है। विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहने के बावजूद यूरोपीय चैंपियन इटली आठवें स्थान पर है।

End Of Feed