ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार की चोट का कैसा है हाल, अगले मैच में खेलेंगे या नहीं?

ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पिछले मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उनकी एड़ी में चोट लगी थी और अब उनके स्विटजरलैंड और कैमरून के खिलाफ फीफा विश्व कप 2022 के मुकाबले में खेलने की संभावना भी बेहद कम नजर आ रही है।

Nemar-Brazil

नेमार ब्राजील

तस्वीर साभार : भाषा

दोहा: विश्व कप में सर्बिया पर ब्राजील की 2-0 की जीत के दौरान मैच के आखिरी क्षणों में नेमार के दाहिने टखने में चोट लग गई और वह दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे। ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लैसमर ने कहा कि उनके दाहिने टखने के टेस्ट कराये गए हैं और चोट की वजह से वह सोमवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे।

दूसरे मुकाबले में नहीं खेलेंगे नेमारउन्होंने कहा, 'संयम से काम लेने की जरूरत है। उसकी चोट पर रोज नजर रखी जायेगी ताकि सही फैसला लिया जा सके । वह टूर्नामेंट में आगे खेल सके, इसके लिये उसका पूरी तरह ठीक होना जरूरी है।' डिफेंडर डानिलो के बायें टखने में चोट है और वह भी दूसरा मैच नहीं खेल सकेंगे।

सर्बिया के खिलाफ हुए थे चोटिलटेस्ट के बाद टीम होटल में नेमार का इलाज चल रहा है। सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान दूसरे हाफ में उन्हें चोट लगी। उन्हें बेंच पर रोते हुए देखा गया और बाद में वह लॉकर रूम में चले गए। बाद में नेमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'कठिन मैच लेकिन जीत महत्वपूर्ण थी। टीम को बधाई। पहला कदम उठा लिया है। छह और बाकी है।' उन्होंने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, 'विश्वास रखें। विश्वास रखना जरूरी है कि सब ठीक होगा। अभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है।'

साल 2014 में भी नेमार हुए थे विश्व कप के दौरान चोटिलब्राजील के कोच टिटे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि नेमार विश्व कप में खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, 'नेमार इस विश्व कप में आगे और खेलेगा। मुझे यकीन है।' मार 2014 विश्व कप में भी चोटिल हुए थे। ब्राजील में खेले गये इस विश्व कप में कोलंबिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में पीठ की चोट दर्द के कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। इसके बाद ब्राजील को सेमीफाइनल में जर्मनी ने 7-1 से हराया था।

सर्बिया के खिलाफ मैच में नौ बार फाउल करने वाले नेमार दूसरे हाफ में चोटिल हो गए और 79वें मिनट में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मैदान पर उतारा गया। टिटे ने कहा कि चोटिल होने के बाद भी नेमार 11 मिनट तक मैदान पर डटे रहे। टिटे ने कहा, 'वह दर्द के साथ खेलता रहा क्योंकि टीम को उनकी जरूरत थी। मुझे उस समय उसके चोटिल होने का पता भी नहीं चला।'

चोटिल होने के बाद नेमार की आंखों में थे आंसूलुसैल स्टेडियम में खेल के अंतिम मिनटों में जब चिकित्सकों ने नेमार का इलाज शुरू किया तो उनकी आंखों में आंसू थे। जब डॉक्टरों ने उसके पैर के चारों ओर बर्फ लपेट दी तब उन्होंने अपनी कमीज सिर की ओर खींच ली। वह लंगड़ाते हुए लॉकर रूम गये। वह स्टेडियम से बाहर निकलते समय भी लंगड़ा कर चल रहे थे। इस मैच में ब्राजील के लिए दोनों गोल करने वाले रिचर्लिसन कहा, 'हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगले मैच के लिए वह शत प्रतिशत फिट हो। मैं होटल पहुंचकर देखूंगा कि वह कैसा है।'

तीस साल के नेमार ने ब्राजील को 2013 में कन्फेडरेशन कप का खिताब और 2016 रियो डी जनेरियो खेलों में ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अपना पहला विश्व कप खिताब का इंतजार कर रहे इस दिग्गज के नाम ब्राजील के लिए 75 गोल है जो इस खेल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल पेले के रिकॉर्ड से दो कम है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
FIP Promotion India Padel Open भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा

FIP Promotion India Padel Open: भारत के पहले पैडल टूर्नामेंट के आखिरी दिन रोमांच की सारी हदें हुई पार, खिताबी मुकाबलों में स्पेनिश खिलाड़ियों का रहा दबदबा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 आरसीबी फुल स्क्वाड RCB Team Players List आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम

आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट IPL Mega Auction Day 1 आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट IPL Mega Auction Day 1 इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड PBKS Players List नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited