Brazil vs Croatia Live Streaming: जानिए ब्राजील-क्रोएशिया फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल मैच कब और कहां देखें

Brazil vs Croatia Live Streaming, FIFA World Cup 2022 Quarterfinals: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आज सर्वाधिक खिताब जीतने वाली ब्राजील की भिड़ंत क्रोएशिया की टीम से होगी। यहां जानिए कि इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को भारत में लाइव आप कब और कहां देख सकते हैं।

Brazil_Croatia_FIFA_WC

ब्राजील बनाम क्रोएशिया फीफा विश्व कप 2022 क्वार्टर फाइनल मैच (AP)

Brazil vs Croatia Live Streaming, BRA vs CRO FIFA World Cup 2022 Quarterfinals Today: फुटबॉल जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 कतर (FIFA World Cup 2022) में आज से अंतिम-8 टीमों की टक्कर शुरू होगी। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल्स (FIFA World Cup 2022 Quarterfinals) में आज के पहले मुकाबले में इस सबसे बड़े खिताब को सर्वाधिक बार जीतने वाली ब्राजील की टीम की टक्कर क्रोएशिया की टीम से होगी जो अपना पहला खिताब जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।

ब्राजील और क्रोएशिया (Brazil vs Croatia) के बीच होने वाले इस फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें दो बड़े खिलाड़ियोंं पर टिकी रहेंगी। एक तरफ होंगे ब्राजील के नेमार जूनियर जबकि दूसरी तरफ होंगे क्रोएशिया के लुका मॉड्रिच। दोनों टीमों में से जो भी जीता वो सेमीफाइनल में एंट्री हासिल करेगा और हारने वाली टीम को स्वदेश लौटना होगा। आइए जानिए इस मैच को भारत में आप कब और कहां देख सकते हैं।

ब्राजील और क्रोएशिया के बीच फीफा विश्व कप 2022 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच कब खेला जाएगा? (BRA vs CRO FIFA World Cup 2022 QF Date)

ब्राजील और क्रोएशिया की टीमों के बीच फीफा विश्व कप 2022 का क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार (9 दिसंबर) को खेला जाएगा।

भारत में कितने बजे देख सकेंगे ब्राजील और क्रोएशिया के बीच फीफा विश्व कप 2022 का क्वार्टर फाइनल मैच? (Brazil vs Croatia match timing in India)

फीफा विश्व कप 2022 के पहले क्वार्टरफाइनल में आज ब्राजील और क्रोएशिया की भिंड़त को भारत में शुक्रवार रात 8.30 बजे से देख सकेंगे।

कहां खेला जाएगा ब्राजील और क्रोएशिया के बीच फीफा विश्व कप 2022 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला? (Venue of Brazil vs Croatia quarterfinal match)

ब्राजील और क्रोएशिया के बीच फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का पहला क्वार्टरफाइनल मैच कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत में कहां देख सकते हैं ब्राजील बनाम क्रोएशिया फीफा विश्व कप 2022 क्वार्टरफाइनल? (Where can you watch Brazil vs Croatia quarterfinal match in India?)

कतर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप 2022 में ब्राजील और क्रोएशिया के बीच होने वाला पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला भारत में आप स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स18 HD टीवी चैनलों पर देख पाएंगे। वहीं, इस मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा ऐप पर मुफ्त देख सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited