Brazil vs Croatia Live Streaming: जानिए ब्राजील-क्रोएशिया फीफा विश्व कप क्वार्टरफाइनल मैच कब और कहां देखें

Brazil vs Croatia Live Streaming, FIFA World Cup 2022 Quarterfinals: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आज सर्वाधिक खिताब जीतने वाली ब्राजील की भिड़ंत क्रोएशिया की टीम से होगी। यहां जानिए कि इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले को भारत में लाइव आप कब और कहां देख सकते हैं।

ब्राजील बनाम क्रोएशिया फीफा विश्व कप 2022 क्वार्टर फाइनल मैच (AP)

Brazil vs Croatia Live Streaming, BRA vs CRO FIFA World Cup 2022 Quarterfinals Today: फुटबॉल जगत के सबसे बड़े टूर्नामेंट फीफा विश्व कप 2022 कतर (FIFA World Cup 2022) में आज से अंतिम-8 टीमों की टक्कर शुरू होगी। टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल्स (FIFA World Cup 2022 Quarterfinals) में आज के पहले मुकाबले में इस सबसे बड़े खिताब को सर्वाधिक बार जीतने वाली ब्राजील की टीम की टक्कर क्रोएशिया की टीम से होगी जो अपना पहला खिताब जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।

संबंधित खबरें

ब्राजील और क्रोएशिया (Brazil vs Croatia) के बीच होने वाले इस फीफा विश्व कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सभी की नजरें दो बड़े खिलाड़ियोंं पर टिकी रहेंगी। एक तरफ होंगे ब्राजील के नेमार जूनियर जबकि दूसरी तरफ होंगे क्रोएशिया के लुका मॉड्रिच। दोनों टीमों में से जो भी जीता वो सेमीफाइनल में एंट्री हासिल करेगा और हारने वाली टीम को स्वदेश लौटना होगा। आइए जानिए इस मैच को भारत में आप कब और कहां देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

ब्राजील और क्रोएशिया के बीच फीफा विश्व कप 2022 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच कब खेला जाएगा? (BRA vs CRO FIFA World Cup 2022 QF Date)

संबंधित खबरें
End Of Feed