कुश्ती विवाद: जांच समिति के समक्ष पेश हुए बृजभूषण, कही यह बात

wrestling Controversy: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के समक्ष पेश हुए। उन्होंने समिति के सामने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को लेकर अपनी बात रखी।

प्रैक्टिस करते खिलाड़ी। (फोटो- बृजभूषण शरण सिंह के ट्विटर से)

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को सरकार द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के समक्ष पेश हुए। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। यह समिति बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच कर रही है। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम के अध्यक्षता वाली समिति का गठन 23 जनवरी को किया गया था।

संबंधित खबरें

पहलवानों ने लगाए थे यह आरोप

संबंधित खबरें

पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण पर कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न करने, खिलाड़ियों को धमकाने और तानाशाही तरीके से खेल निकाय का संचालन करने के आरोप लगाए थे। सुनवाई के लिए बृजभूषण अपने 20 समर्थकों के साथ पहुंचे थे। सुनवाई लगभग तीन घंटे तक चली। खेल मंत्रालय के सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘बृजभूषण मंगलवार ्के समिति के सामने पेश हुए। उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी कुछ भी गलत काम नहीं किया।’

संबंधित खबरें
End Of Feed