ब्रिटेन के पूर्व दिग्गज ने किया भारतीय निशानेबाजी कोच पद के लिए आवेदन

ब्रिटेन के पूर्व दिग्गज ट्रैप शूटर पीटर विल्सन ने भारतीय निशानेबाजी के हेड कोच बनने के लिए एप्लाई किया है। पेरिस ओलंपिक में उन्होंने अपने देश का 12 साल का निशानेबाजी में पदकों का सूखा खत्म किया।

पीटर विल्सन

मुख्य बातें
  • लंदन ओलंपिक में पीटर विल्सन ने जीता था डबल ट्रैप में गोल्ड
  • 37 वर्षीय विल्सन के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
  • लॉस एंजिल्स के साथ अगले 12 साल के लिए तैयार करना चाहते हैं निशानेबाज

नई दिल्ली: ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में रुचि दिखाई है और उनका लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के लिए निशानेबाजों को प्रशिक्षित करना है। लंदन ओलंपिक 2012 में सबसे कम उम्र में डबल ट्रैप स्वर्ण पदक विजेता बने विल्सन की देख रेख में हाल ही में पेरिस ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के नाथन हेल्स ने शीर्ष स्थान हासिल कर इस स्पर्धा में अपने देश के 12 साल के पदक के सूखे को खत्म किया था।

विल्सन के नाम दर्ज है डबल ट्रैप में वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस 37 वर्षीय निशानेबाज के नाम डबल ट्रैप में विश्व रिकॉर्ड है। वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन स्नो-बोर्डिंग दुर्घटना के बाद उन्होंने निशानेबाजी शुरू कर दी। विल्सन ने इंग्लैंड से ‘पीटीआई’ से कहा,'मैंने अपना ‘बायोडाटा’ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को भेज दिया है और मुझे अब उनके जवाब का इंतजार है। मैं सीनियर टीम के साथ काम करके उन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों और जूनियर टीम को अगले आठ से 12 वर्षों के लिए तैयार करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सफलता है और उन्हें भारत में काम करने में कोई परेशानी नहीं आयेगी।

लंबे समय से भारत के पास नहीं है विदेशी कोच

इस दिग्गज निशानेबाज ने कहा,'एशियाई खेल, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप जैसे आयोजन ओलंपिक पदक जीतने के लक्ष्य की दिशा में एक कदम हैं और वह इन आयोजनों में बेहतर नतीजे देने की कोशिश करेंगे। विल्सन को ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (एमबीई)’ से सम्मानित किया जा चुका है। भारत के पास काफी समय से विदेशी ट्रैप कोच नहीं है और पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले अधिकांश निशानेबाजों ने अपने निजी कोच की मदद ली थी। इटली के मार्सेलो ड्राडी आखिरी ट्रैप कोच थे जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआरएआई ने नियुक्त किया था।

End Of Feed