FIFA World Cup 2022: अपने ग्रुप की टॉप टीम ब्राजील हुई उलटफेर का शिकार, कैमरून ने दी करारी शिकस्‍त

Vincent Aboubakar header helps Cameroon beat Brazil: विंसेंट अबुबाकर ने स्‍टॉपेज टाइम में हेडर के जरिये गोल दागकर कैमरून को फीफा विश्‍व कप में ब्राजील पर यादगार 1-0 की जीत दिलाई। हालांकि, कैमरून की टीम अंतिम-16 में जगह नहीं बना सकी। ब्राजील अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा और अंतिम-16 में वो पहले ही जगह बना चुका था।

cameroon

विंसेंट अबुबाकर ने कैमरून के लिए विजयी गोल दागा (फोटो क्रेड‍िट - एपी)

मुख्य बातें
  • कैमरून ने फीफा विश्‍व कप के मुकाबले में ब्राजील को 1-0 से मात दी
  • विंसेंट अबुबाकर ने स्‍टॉपेज टाइम में गोल करके कैमरून को जीत दिलाई
  • इस जीत के बावजूद भी कैमरून अंतिम 16 में जगह नहीं बना पाया

दोहा: विंसेंट अबुबाकर (Vincent Aboubaker) के स्‍टॉपेज टाइम में हेडर के जरिये गोल की बदौलत कैमरून (Cameroon Football team) ने शुक्रवार को फीफा विश्‍व कप (FIFA World Cup 2022) के मैच में ब्राजील (Brazil Football team) को 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया।

ब्राजील को विश्‍व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन उसे कैमरून ने मात देकर तगड़ा झटका दिया। कैमरून ने ब्राजील पर बेशक यादगार जीत दर्ज की, लेकिन वह अंतिम-16 में क्‍वालीफाई नहीं कर पाया। वहीं ब्राजील ने कतर में अपने पहले दो मैच जीते थे और पहले ही वो अंतिम-16 में अपनी जगह पक्‍की कर चुका था।

अबुबाकर कप्‍तान रिगोबर्ट सांग की जगह टीम में आए और स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी जेराम एनगोम बेकली के क्रॉस पर शानदार हेडर करके गोल दाग दिया। अबुबाकर ने मैच के 92वें मिनट में गोल करके ब्राजील के फैंस को निराश कर दिया। दोहा के लुसैल स्‍टेडियम में कैमरून की ब्राजील पर जीत ने फुटबॉल जगत को हैरान कर दिया।

अबुबाकर ने गोल दागने के बाद अपनी टीशर्ट उतारकर जोरदार जश्‍न मनाया, जिसका उन्‍हें खामियाजा भुगतना पड़ा और शेष मैच उन्‍होंने बेंच पर से देखा। कैमरून ने भले ही ब्राजील पर यादगार जीत दर्ज की, लेकिन स्विट्जरलैंड ने सर्बिया को 3-2 से मात देकर ग्रुप जी से अंतिम-16 में क्‍वालीफाई किया।

ब्राजील और स्विट्जरलैंड ग्रुप जी से अंतिम-16 में पहुंचे। पता हो कि ब्राजील ने कतर में पहले दो मुकाबले जीतकर प्री क्‍वार्टर फाइनल के लिए क्‍वालीफाई कर लिया था और वो अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहा। अब ब्राजील का प्री क्‍वार्टर फाइनल मैच में सामना दक्षिण कोरिया से होगा, जहां सभी प्रमुख खिलाड़‍ियों की वापसी होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited