Canada Open: सेमीफाइनल की बाधा पार नहीं कर पाईं सिंधू, फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन
कनाडा ओपन से भारत के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर सामने आ रही है। पीवी सिंधू सेमीफाइनल मुकाबला हारकर बाहर हो गई हैं, जबकि लक्ष्य सेन का विजयी अभियान अब भी जारी है। सेन ने सेमीफाइनल मैच में जापान के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

कनाडा ओपन (साभार-BAI)
- कनाडा ओपन में भारतीय खिलाड़ी
- हारकर बाहर हुईं पीवी सिंधू
- लक्ष्य सेन का विजयी अभियान जारी
राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन ने जापान के केंटा निशिमोटो पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर कनाडा ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सेन ने जापान के 11वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को 21-17 21-14 से हराकर अपने दूसरे सुपर 500 फाइनल में जगह बनाई। यह एक साल में उनका पहला बीडब्ल्यूएफ फाइनल भी होगा। सत्र के शुरु में वह फॉर्म में नहीं थे जिससे रैंकिंग में 19वें नंबर पर खिसक गये। 2021 विश्व चैम्पियनशिप में इस 21 साल के खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता था। अब रविवार को फाइनल में उनका सामना चीन के लि शि फेंग से होगा जिनके खिलाफ उनका जीत का रिकॉर्ड 4-2 का है।
पिवी सिंधू का सफर सेमीफाइनल में खत्म
वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं और महिला एकल के सेमीफाइनल में जापान की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची से 14-21 15-21 से हार गयीं। सेन ने पिछला फाइनल पिछले साल अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों में खेला था। वह यहां सेमीफाइनल के शुरु में 0-4 से पिछड़ रहे थे लेकिन जल्द ही उन्होंने 8-8 से बराबरी हासिल की। ब्रेक तक निशिमोटो 11-10 से बढ़त बनाये थे लेकिन जल्द ही भारतीय खिलाड़ी ने अपने पसंदीदा स्मैश और तेज रिटर्न से वापसी की और अपने प्रतिद्वंद्वी के लांग शॉट से गेम अपने नाम किया।
दूसरे गेम में दोनों ने एक दूसरे को बराबरी की टक्कर दी लेकिन सेन की सतर्कता निशिमोटो पर भारी पड़ी। एक समय 2-2 के समान स्कोर के बाद दोनों 9-9 की बराबरी पर थे। ब्रेक तक सेन ने दो अंक की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद सेन 19-11 से आगे थे और निशिमोटो के फिर से नेट पर शॉट लगाने से भारतीय खिलाड़ी ने मुकाबला जीत लिया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

DC vs SRH Live, DC बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स का Live Cricket Score 77-0

Aniket Verma: कौन हैं आईपीएल की नई सिक्स हिटिंग मशीन अनिकेत वर्मा? 32 गेंद में जड़ चुके हैं टी20 शतक

IPL 2025: 'उन्हें सबकुछ झोंकना होगा..' खराब फॉर्म से गुजर रहे रोहित शर्मा को संजय मांजरेकर ने दी हिदायत

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, देखें पूरा शेड्यूल

DC vs SRH Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited