FIFA U-17 Women WC: कनाडा ने मजबूत फ्रांस को 1-1 पर रोका

FIFA Under-17 Women World Cup match, Canada vs France: कनाडा और फ्रांस के बीच खेले गए महिला अंडर-17 फीफा विश्व कप के मुकाबले में मजबूत फ्रांस की टीम को कनाडा से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप (AP)

कनाडा ने फ्रांस की मजबूत टीम को बुधवार को यहां फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप डी मैच में 1-1 की बराबरी पर रोक दिया।

अनाबेल चुकवू ने 67वें मिनट में कनाडा को बढ़त दिलाई लेकिन लूसी काल्बा ने छह मिनट बाद फ्रांस को बराबरी दिला दी।

नवी मुंबई में ग्रुप सी मैच में चीन ने मैक्सिको को 2-1 से हराया। क्युआओ रिक्वी ने 49वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर चीन को बढ़त दिलाई। यू शिंगयू ने 90वें मिनट में चीन को 2-0 से आगे कर दिया।

End Of Feed