French Open 2024: एलेकडेंजर ज्वरेव को हराकर अल्कारेज ने जीता तीसरा ग्रैंड स्लैम

French Open 2024: एलेक्जेंडर ज्वरेव को हराकर कार्लोस अल्कारेज ने फ्रैंच ओपन 2024 का खिताब जीत लिया है। यह उनके करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने यह मुकाबला 4 घंटे 19 मिनट तक संघर्ष कर जीता।

french open champion 2024

कार्लोस अल्कारेज (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

French Open 2024: कार्लोस अल्कारेज ने रविवार को यहां फ्रेंच ओपन पुरुष एकल फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। स्पेन के तीसरे वरीय अल्कारेज ने चौथे वरीय ज्वेरेव को चार घंटे और 19 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 2-6, 5-7, 6-1, 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ज्वेरेव के खिलाफ 10 मैच में यह अल्कारेज की पांचवीं जीत है।

इक्कीस साल के अल्कारेज अपने देश के दिग्गज रफेल नडाल को रोलां गैरो पर 14 ट्रॉफी जीतते हुए देखते हुए बड़े हुए हैं और अब वह नडाल को पछाड़कर तीन सतहों पर मेजर चैंपियनशिप जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। जब नडाल ने यह कारनामा किया था तब उनकी उम्र अल्कारेज से लगभग डेढ़ साल अधिक थी।

यह 2004 के बाद पहला फ्रेंच ओपन फाइनल है जिसमें नडाल, नोवाक जोकोविच या रोजर फेडरर तीनों में से कोई भी नहीं खेल रहा था। दो हफ्ते पहले नडाल पहले दौर में ज्वेरेव के खिलाफ हार गए थे जबकि तीन बार के चैंपियन जोकोविच ने घुटने की चोट के कारण क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पूर्व हट गए। फेडरर संन्यास ले चुके हैं।

खिताबी मुकाबले के दौरान तीन सेट के बाद अल्कारेज 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन अंतिम दो सेट में वह 15 में से 12 गेम जीतकर तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने में सफल रहे। इससे पहले अल्कारेज 2022 में हार्ट कोर्ट पर अमेरिकी ओपन और 2023 में ग्रास कोर्ट पर विंबलडन खिताब जीत चुके हैं।

अल्कारेज ने अब तक ग्रैंडस्लैम फाइनल में अपने तीनों मुकाबले जीते हैं। वह और ज्वेरेव हालांकि पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में खेल रहे थे।

ज्वेरेव की ग्रैंडस्लैम खिताबी मुकाबलों में यह दो मौकों पर दूसरी हार है। जर्मनी का यह 27 वर्षीय खिलाड़ी 2020 में डोमीनिक थीम के खिलाफ दो सेट की बढ़त गंवाने के बाद अमेरिकी ओपन फाइनल हार गया था। ज्वेरेव पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। वह इससे पहले लगातार तीन साल तक सेमीफाइनल से बाहर हो गये थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited